Advertisement

'सबका बदला लेगा...' वासेपुर स्टाइल में सुनिए इजरायल-हमास विवाद की पूरी कहानी

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को अब एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. युद्ध में दोनों ओर के करीब 15000 लोगों की मौत हो चुकी है. एक तरफ अमेरिका इजरायल का खुलकर साथ दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर ईरान समेत कई और मुस्लिम देश हमास के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

इजरायल और हमास के बीच जारी है भीषण जंग इजरायल और हमास के बीच जारी है भीषण जंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध छिड़ा हुआ है. जहां गाजा में सड़कों पर टैंक और तोपें दोड़ रही हैं. हर तरफ मलबों में तब्दील इमारतें तबाही का मंजर बयां कर रही हैं. गोलियों की तड़तड़ाहट और बमों की आवाज गूंज रही है. दूसरी ओर गाजा और लेबनान से इजरायल पर धूम धड़ाक रॉकेट दागे जा रहे हैं. हजारों लाशें दशकों से चली आ रही बदले की इस जंग की गवाही दे रही हैं. 

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को अब एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. अब ये युद्ध सिर्फ इजरायल हमास और फिलिस्तीन के बीच सीमित नहीं रहा बल्कि इसमें अब कई और देशों और आतंकवादी संगठन की एंट्री को चुकी है. एक तरफ अमेरिका इजरायल का खुलकर साथ दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर ईरान समेत कई और मुस्लिम देश हमास के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.. ऐसे में चलिए इस विवाद की पूरी कहानी आपको फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के अंदाज में समझाते हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement