
इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि नेतन्याहू ने एक और बड़ा सैन्य ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस ऑपरेशन के मकसद के बारे में नेतन्याहू कहते हैं कि ये आतंक को मिटाने वाला अभियान है.
इजरायल की सेना वेस्ट बैंक के जेनिन में दाखिल हो चुकी है. इस ऑपरेशन में अब तक कई फिलिस्तीनियों को मार गिराया गया है. इस ऑपरेशन का नाम आयरन वॉल रखा है, जिसमें इजरायली सेना, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी शिन बेत शामिल है.
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि हम ईरान के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. गाजा, लेबनान, सीरिया और यमन जहां कहीं भी वह अपना पैर पसारेगा, हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
बता दें कि इजरायली सेना पहले भी जेनिन में इस तरह की कार्रवाई कर चुका है. लेकिन यह सैन्य कार्रवाई ऐसे समय पर हुई है, जब गाजा सीजफायर को चार दिन बीत चुके हैं.
वेस्ट बैंक पर कैसे किया हमला?
सबस पहले खबर थी कि कुछ दिन पहले उत्तरी वेस्ट बैंक में दर्जनभर नकाबपोश पुरुष फिलीस्तीन के दो गांवों में घुस आए थे. इस दौरान पत्थरबाजी की गई और संपत्ति को आग लगाई गई. रेड क्रेसेंट इमरजेंसी सेवा का कहना है कि इस दौरान 12 लोग घायल हुए थे.
इसके बाद अगले दिन इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शहर में ऑपरेशन शुरू किया. इजरायली विमानों ने जेनिन पर बमबारी की और बख्तरबंद गाड़ियों ने रिफ्यूजी कैंपों को घेर लिया. जेनिन में इजरायल के बख्तरबंद वाहनों और बुलडोजरों की भारी तैनाती देखी गई है.
इजरायली सेना का कहना है कि इजरायली वाहनों पर हमले के जवाब में ये कार्रवाई की गई. इस दौरान पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को डिटेन किया गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं जिनमें देखा जा सकता है कि दर्जनभर लोग वेस्ट बैंक की ओर मार्च कर रहे हैं.