Advertisement

Israel Hamas War: हमास के खिलाफ पति-पत्नी ने भी उठाई बंदूक, म्यूजिक फेस्टिवल में हुए हमले में बाल-बाल बची थी जान

हमास के हमलावरों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा के पास किबुत्ज रीम में शनिवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी हमला किया था. यहां ताबड़तोड़ रॉकेट की बौछारों से 260 लोगों की मौत हो गई. इसी म्यूजिकल फेस्टिवल में शामिल हुआ एक दंपती सुरक्षित बच गया, जिसने अब इजरायल की तरफ से लड़ने के के लिए सेना की वर्दी पहन ली है.

इजरायल की तरफ से लड़ने के लिए दंपती ने सेना की वर्दी पहन ली है इजरायल की तरफ से लड़ने के लिए दंपती ने सेना की वर्दी पहन ली है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

हमास के हमले के बाद पिछले 5 दिनों से इजरायल गाजा पट्टी पर बम बरसा रहा है. यहां हमास के तमाम ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. हमास के हमलावरों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा के पास किबुत्ज रीम में शनिवार को एक म्यूजिक फेस्टिवल में भी हमला किया था. यहां ताबड़तोड़ रॉकेट की बौछारों से 260 लोगों की मौत हो गई. इसी म्यूजिकल फेस्टिवल में शामिल हुआ एक दंपती सुरक्षित बच गया, जिसने अब इजरायल की तरफ से लड़ने के लिए सेना की वर्दी पहन ली है. 

Advertisement

इस दंपती का नाम जौहर (Zohar) और लायरन (Liron) है, जो अब सेना की वर्दी पहनकर हमास से मोर्चा लेने सीमा पर तैनात हो गया है. इन दोनों पति-पत्नी की तस्वीर इजरायल की सेना ने जारी की है. इसमें सेना में शामिल होने से पहले और सेना की वर्दी पहनने के बाद की तस्वीरें शामिल हैं. सेना ने बताया कि म्यूजिक फेस्टिवल से सुरक्षित बच निकलने के तुरंत बाद दोनों ने कॉम्बैट इंजीनियरिंग कोर की रिजर्व बटालियन में रिजर्व ड्यूटी के लिए सूचना दी थी.

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल

बता दें कि यह फेस्टिवल गाजापट्टी की सीमा से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर हो रहा था. ऑनलाइन वीडियो की विजुअल इन्वेस्टिगेशन से पता चला कि ये आतंकी सात अक्टूबर की सुबह लगभग 6.30 बजे किसुफइम सीमा से दाखिल हुए थे. ये आतंकी मोटरबाइक और वैन से आए थे. सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि फेस्टिवल में आए लोग हमले के बाद अपनी कार लेकर भागने की कोशिश कर रहे हैं. पीछे से गोलियों की आवाजें आ रही हैं. 

Advertisement

गाजा में 1055 लोगों की मौत

गाजा में हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजराली सेना के जवाबी हमलों में अब तक 1,055 लोग मारे गए हैं और 5,184 घायल हैं. वहीं 22,600 से अधिक आवासीय यूनिट्स और 10 स्वास्थ्य सुविधाओं को नष्ट कर दिया गया है. साथ 48 स्कूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. उधर, इज़राइल हयोम अखबार ने बताया कि गाजा से घुसपैठ करने वाले कम से कम 1,500 हमलावरों को इजरायली सेना ने मारा गिराया है. इसके अलावा हमास के दो राजनीतिक नेता भी मारे गए हैं.

गाजा में अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोग

इजरायली हवाई हमले में मारे गए एक परिवार के सदस्यों के लिए बुधवार को आयोजित अंतिम संस्कार में कई गाजावासियों ने हिस्सा लिया. शोक मनाने वालों को रोते हुए बैठे देखा गया, जबकि अन्य मारे गए लोगों के सामने प्रार्थना कर रहे थे, जो ज्यादातर अल-आगा के सदस्यों के थे. इस दौरान एक महिला अपने बेटे के शव पर परफ्यूम लगाती नजर आई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement