
इजरायल के ताजा हमले में गाजा में एक विदेशी नागरिक की मौत हो गई है. यह हमला सेंट्र गाजा सिटी में किया गया था, जहां यूनाइटेड नेशन का स्थानीय मुख्यालय है. इसी के आसपास किए गए अटैक में विदेशी नागरिक की मौत हुई और इनके अलावा चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
हालांकि, इजरायली सेना ने इस हमले को मानने से इंकार किया है और उनका कहना है कि उनका निशाना उत्तरी गाजा में हमास का एक ठिकाना था. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू करने के फैसले का बचाव किया और कहा कि संघर्षविराम बहाल करने के लिए वार्ता "सिर्फ हमले के बीच" जारी रहेगी.
यह भी पढ़ें: बंधकों की करें रिहाई और गाजा में भेजें मानवीय मदद... इजरायल की बमबारी के बीच भारत की अपील
हमास पर दबाव और बंधकों को छुड़ाना अहम!
इजरायली पीएम ने कहा कि हमास पर सैन्य दबाव डालकर उन बंधकों को छुड़ाना एक "अहम शर्त" है जिन्हें हमास ने पकड़ा हुआ है. नेतन्याहू ने यह भी कहा, "यह बस शुरुआत है." इससे पहले मंगलवार को इजरायली हवाई हमले में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जिससे शांति वार्ता के माध्यम से स्थायी संघर्षविराम की उम्मीद धूमिल हो गई है.
यह भी पढ़ें: सीजफायर के बाद से इजरायल का गाजा पर सबसे बड़ा हमला, 400 से ज्यादा मौत
जनवरी में लागू हुआ था संघर्षविराम!
हमास ने इजरायल पर संघर्षविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. यह संघर्षविराम जनवरी से लेकर हाल तक कायम था, जिससे गाजा के 23 लाख लोगों को युद्ध से राहत मिली थी, लेकिन अब यह संकट और बढ़ गया है. हमास ने इजरायल पर संघर्षविराम को और मुश्किल बनाने का आरोप लगाया, लेकिन प्रतिक्रिया की कोई धमकी नहीं दी.