Advertisement

Israel Hamas War: इजरायली सेना को मिली बड़ी कामयाबी, हवाई हमले में हमास के दो बड़े आतंकी ढेर

Israel Hamas War: इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने आतंकवादी संगठन हमास के दो वरिष्ठ सदस्यों का खात्मा कर दिया है. आईडीएफ के मुताबिक हमास के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकी संगठन के राजनीतिक ब्यूरो के एक वरिष्ठ सदस्य और संगठन के राष्ट्रीय संबंध मंत्रालय के प्रमुख के जकारिया अबू मैम्र को मार गिराया. इसके अलावा आतंकी संगठन के वित्त की देखरेख करने वाले जवाद अबू शमाला को भी ढेर कर दिया गया है.

इजरायली सेना का हमास पर एक्शन जारी है (फाइल फोटो) इजरायली सेना का हमास पर एक्शन जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

Israel Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल सबसे बड़ा एक्शन चला रहा है. गाजा पट्टी में लगातार हमले हो रहे हैं और हमास के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है. हमास के 200 अड्डों पर हमला किया गया है. हमास के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया है. साथ ही इजरालय ने दावा किया है कि हमास के 1500 आतंकी मारे गए हैं. 

Advertisement

इस बीच इजरायली सेना ने जानकारी साझा की है कि उन्होंने आतंकवादी संगठन हमास के दो वरिष्ठ सदस्यों का खात्मा कर दिया है. आईडीएफ के मुताबिक हमास के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सेना ने आतंकी संगठन के राजनीतिक ब्यूरो के एक वरिष्ठ सदस्य और संगठन के राष्ट्रीय संबंध मंत्रालय के प्रमुख के जकारिया अबू मैम्र को मार गिराया. इसके अलावा आतंकी संगठन के वित्त की देखरेख करने वाले जवाद अबू शमाला को भी ढेर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: हमास की खूंखार ब्रिगेड 'अल कासिम' की खौफनाक दास्तान, जिसने इजरायल को दहला दिया

हमास चीफ का करीबी था मैम्र

जानकारी के मुताबिक अबू मैम्र को हमास चीफ याह्या सिनवार का करीबी माना जाता था और वह इजराइल की संप्रभुता के खिलाफ भड़काने और कार्य करने और उसके निवासियों को खतरे में डालने के लिए काफी सालों से काम किया था. वह संगठन के वरिष्ठ मेंबरों में एक था और इजराइल की सुरक्षा के खिलाफ कई रूपरेखाओं और कार्यों की योजना बनाने में शामिल था.

Advertisement

हमास के वित्त का प्रबंधन करता था शमाला

वहीं जवाद अबू शमाला आतंकी संगठन के वित्त का प्रबंधन करता था और गाजा पट्टी के अंदर और बाहर आतंकवाद के वित्तपोषण और निर्देशन के लिए धन आवंटित करता था. वह पहले सुरक्षा पदों पर कार्यरत था और उसने इजरायली नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कई अभियानों का नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें: आसमान से रॉकेट, जमीन से गोलीबारी... इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में हमास की बर्बरता की पूरी कहानी

हमास ने तेल अवीव के उत्तर में दागे रॉकेट

हमास ने दावा किया है कि उसके द्वारा हर्जलिया, इजराइल और आसपास की बस्तियों की ओर बड़े पैमाने पर रॉकेट लॉन्च किए गए हैं. युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब तेल अवीव के उत्तर में रॉकेट और मिसाइल के अलर्ट अलार्म सुने गए हैं. वहीं टारेगट की गई बस्तियों में बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement