Advertisement

'गाजा में गलती कर रहे हैं नेतन्याहू...', बाइडेन ने इजरायली PM से कहा- अब बस!

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली पीएम नेतन्याहू पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाने की कोशिश की है. हालांकि, वह पूर्ण युद्धविराम की मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि छह-आट हफ्ते के लिए युद्ध रोकने की मांग कर रहे हैं, ताकि गाजा में जरूरी मदद भेजी जा सके.

जो बाइडेन जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू को एक बार फिर आगाह किया है. उन्होंने कहा कि वह गाजा में 'गलती' कर रहे हैं. उन्होंने नेतन्याहू से जल्द से जल्द युद्धविराम की अपील की. बाइडेन गाजा में पूर्ण युद्धविराम की अपील नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने कहा, "मैं इजरायलियों से सिर्फ अगले छह-आठ सप्ताह के लिए युद्धविराम के लिए बोल रहा हूं, ताकि गाजा में फूड और मेडिसिन की सप्लाई की जा सके."

Advertisement

यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल से तत्काल सीजफायर को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके नेतन्याहू अपने कदम रोकने के मूड में नहीं हैं. वह अपनी सेना को गाजा के एकमात्र आंशिक रूप से सुरक्षित हिस्से रफाह पर हमले के लिए तैयार कर रहे हैं. अमेरिका ने खुद भी सीजफायर की कुछ शर्तों पर सहमति जताते हुए वोटिंग में शिरकत की थी. ताजा इंटरव्यू में बाइडेन ने कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गाजा पॉलिसी एक 'गलती' थी.

यह भी पढ़ें: गाजा के सबसे सुरक्षित इलाके में ग्राउंड ऑपरेशन की तैयारी में इजरायल, खतरे में लाखों फिलिस्तीनी

अमेरिका ने युद्धविराम की मांग को नहीं किया वीटो

हालांकि, अमेरिका ने तत्काल युद्धविराम के प्रस्ताव पर मतदान नहीं किया था लेकिन वीटो भी नहीं किया था. इसका मतलब है कि अमेरिका भी चाहता है कि गाजा में युद्धविराम लागू किया जाए, लेकिन बाइडेन लगातार यह रुख अपनाए हुए हैं कि नेतन्याहू तत्काल युद्धविराम लागू करे लेकिन जैसा कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है, "ताकि गाजा में भोजन और दवाइयों की सप्लाई की जा सके."

Advertisement

नेतन्याहू से बातचीत "अपमानजनक" रही

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से नेतन्याहू से लगातार युद्धविराम लागू करने की अपील की जा रही है. बाइडेन ने कहा, "मुझे लगता है कि वह जो कर रहे हैं वह एक गलती है. मैं उनके नजरिए से सहमत नहीं हूं." जो बाइडेन ने दोहराया कि पिछले हफ्ते एक इजरायली ड्रोन हमला जिसमें गाजा में अमेरिका स्थित चैरिटी के सात सहायता कर्मियों की मौत हो गई थी - और नेतन्याहू के साथ तनावपूर्ण फोन कॉल हुई थी - "अपमानजनक" था.

यह भी पढ़ें: खंडहर शहर, जमींदोज इमारतें, लाशों का ढेर... इजरायली कहर के बीच दिखा गाजा की तबाही का खौफनाक मंजर

'बस अब तुरंत युद्धविराम होना चाहिए'

जो बाइडेन ने इजरायल पर और प्रेशर डालने की कोशिश की है. उन्होंने गाजा में मदद भेजने के लिए युद्धविराम लागू करने की सख्त अपील की है. बाइडेन ने बताया कि उन्होंने इसको लेकर सऊदी अरब, जॉर्डन, मिस्र से बात की है और वे भोजन और मेडिसिन गाजा में भेजने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इसमें किसी तरह का बहाना नहीं बनाया जाना चाहिए और बस अब इसे तुरंत लागू किया जाना चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement