Advertisement

जल्द गाजा में घुसेंगे, तैयार रहें... सैनिकों से बोले इजरायली आर्मी चीफ, नेतन्याहू ने कहा- हमास के खात्मे तक नहीं रुकेंगे

इजरायल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने सैनिकों से कहा, आईडीएफ जमीनी हमले के लिए तैयार है. दुर्भाग्य से हमें इसकी कीमत भी चुकानी होगी. हमें वैसे ही तैयार रहना होगा, जैसे होना चाहिए. वहीं, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी सैनिकों का हौसला बढ़ाया.

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सैनिकों से की मुलाकात इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सैनिकों से की मुलाकात
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इजरायली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है. इन हमलों में अब तक 5000 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच अब इजरायली आर्मी गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए तैयार है. इजरायली आर्मी चीफ ने सैनिकों को निर्देश दिया है कि जल्द हम गाजा में घुसेंगे, आप तैयार रहें. वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम हमास के खात्मे तक नहीं रुकेंगे. 

Advertisement

इजरायल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, आईडीएफ जमीनी हमले के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, हम युद्ध में हैं और अगले एक्शन के तरीके और समय को लेकर राजनीतिक क्षेत्र के साथ मिलकर फैसला करेंगे. इजरायली आर्मी चीफ ने कहा, इस स्तर पर ऐसे सामरिक और रणनीतिक कारक हैं, जिनसे हमें सुधार के लिए अधिक समय मिल रहा है. हम तैयारी के लिए हर मिनट का लाभ उठा रहे हैं. 

उन्होंने सैनिकों से कहा, युद्ध अभी शुरू हुआ है. दुर्भाग्य से हमें इसकी कीमत भी चुकानी होगी. हमें वैसे ही तैयार रहना होगा, जैसे होना चाहिए. हम मानसिक, शारीरिक और उपकरण से तैयार रहें. हम जमीन पर उतरेंगे और हमास को खत्म कर देंगे. नहीं तो हमारा अस्तित्व नहीं बचेगा. यही स्थिति है. 

पीएम नेतन्याहू ने भी भरी हुंकार

Advertisement

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ की याहलोम यूनिट के सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा, हम अगले चरण के सामने खड़े हैं, यह आ रहा है. हमारा केवल एक ही मिशन है. हमास को नष्ट करना. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम इसे पूरा नहीं कर लेते. 

नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता, तब तक इजरायल गाजा पट्टी में ठिकानों पर हमला करना बंद नहीं करेगा. नेतन्याहू ने अपने सैनिकों से कहा, ''हम दुश्मन पर जबरदस्त ताकत से हमला कर रहे हैं. गाजा पर कल (सोमवार) के हमलों में दुश्मन को अब तक का सबसे कड़ा झटका लगा है. हमने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है, शायद उससे भी अधिक, हम इस समय अपने द्वारा किए गए नुकसान की पूरी गुंजाइश की जांच कर रहे हैं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement