Advertisement

Netanyahu with Soldiers: गाजा के पास इजरायली सैनिकों से मिले नेतन्याहू, बोले- शेरों की तरह लड़े हैं, शेरों की तरह लड़ेंगे

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को 13वां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे.

गाजा के पास गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों से मिले पीए्म नेतन्याहू गाजा के पास गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों से मिले पीए्म नेतन्याहू
अशरफ वानी
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

हमास से जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गुरुवार को गाजा के पास गोलानी ब्रिगेड (Golani Brigade) के सैनिकों से मुलाकात की. गोलानी ब्रिगेड इजरायली सेना (आईडीएफ) की सबसे अधिक सुसज्जित पैदल सेना यूनिट्स में से एक है. इसने इजरायल के सभी युद्धों में भाग लिया है.

नेतन्याहू ने गाजा के पास असेंबली प्वॉइन्ट में आईडीएफ गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के सैनिकों से मुलाकात के दौरान कहा कि मैं यहां देशभर के सभी हिस्सों से आए गोलानी सैनिकों के साथ हूं. वे शेरों की तरह लड़े हैं और शेरों की तरह ही आगे भी लड़ेंगे. हम पूरी ताकत के साथ यह जंग जीतने जा रहे हैं. इजरायल की पूरी जनता आप सबके पीछे हैं. हम यह जंग जीतने के लिए हमारे दुश्मनों को सबक सिखाएंगे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सैनिकों से बात की. इस दौरान उन्होंने आईडीएफ ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख मेजर जनरल तमीर यादई ने नेतन्याहू को बताया कि सैनिकों को जंग के मोर्चे पर किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

लेबनान में हमास ने नया मोर्चा खोला

हमास ने लेबनान में इजरायल के लिए नया मोर्चा खोल दिया है. हमास के लड़ाकों ने दक्षिण लेबनान से उत्तरी इजरायल पर 20 मिसाइलें दागीं. हिजबुल्लाह पहले से ही आईडीएफ के साथ मिलकर इजरायल पर हमले कर रहा है. 

जल्द गाजा में घुसेगी इजरायली सेना

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट (Yoav Gallant) ने भी गाजा पट्टी के पास दक्षिणी इजरायल में सैनिकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अब वे ज्लद ही गाजा को भीतर से देखेंगे.  

Advertisement

कैसी शुरू हुई जंग?

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का गुरुवार को 13वां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. 

इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.

सात अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध के बाद अब तक सात दिनों के भीतर गाजा में 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों पर इजरायल ने बमबारी की है. गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 2215 हो गई है. इनमें 724 बच्चे शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement