
Journalist Killed in Lebanon: दक्षिणी लेबनान से सटे इलाकों में इजरायली सेना की गोलाबारी में एक पत्रकार की मौत हो गई है जबकि छह घायल हो गए हैं. इजरायली हमले में मारा गया पत्रकार न्यूज एजेंसी रॉयटर्स का वीडियोग्राफर था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पत्रकार दक्षिणी लेबनान से सटे इलाके में युद्ध की कवरेज कर रहे थे कि तभी इजरायली सेना की गोलाबारी में एक पत्रकार की मौत हो गई. मृतक पत्रकार का नाम Issam Abdallah बताया जा रहा है. इस घटना में घायल हुए पत्रकारों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरों में बुरी तरह से जली हुई एक कार देखी जा सकती है.
रॉयटर्स ने जारी बयान में कहा है कि हमें आपको बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारा वीडियोग्राफर Issam Abdallah मारा गया है. वह दक्षिणी लेबनान में रॉयटर्स की टीम का हिस्सा थे, जो लाइव सिग्नल मुहैया कराते थे.
रॉयटर्स ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में हुई इजरायल की गोलाबारी में उनके दो पत्रकार थेयर अल सूडानी और मेहर नजाह भी घायल हुए हैं. हम इस संबंध में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं और मृतक पत्रकार के परिवार और सहकर्मियों की मदद कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं इस युद्ध से प्रभावित हुए लोगों के साथ हैं.
बता दें कि इस हमले में कतर के अल जजीरा टीवी के दो पत्रकार एलि बराखया और कैरमन जोउखदार भी घायल हुए हैं. लेबनान और इजरायली सीमा पर आईडीएफ और हिजबुल्लाह के बीच गोलाबारी के दौरान पत्रकार इसकी चपेट में आ गए थे.
मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध का शुक्रवार को सातवां दिन रहा. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है.
इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं.