Advertisement

नेतन्याहू पर हत्या की कोशिश के बाद एक्शन में इजरायल, लेबनान और गाजा पर तेज किए हमले

इजरायल ने हत्या के प्रयास का जवाब देते हुए उत्तरी गाजा के बीत लाहिया शहर में कई मकानों और एक बहुमंजिला इमारत पर हवाई हमला किया. हमास के मीडिया के अनुसार, इस हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई, जिनमें डॉक्टर भी शामिल थे. हालांकि, इजरायल ने इन आंकड़ों को "अतिरंजित" बताया और दावा किया कि हमला सटीक था और हमास के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया था.

Benjamin Netanyahu (File Photo) Benjamin Netanyahu (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

शनिवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निजी आवास के पास कैसरेआ, हाइफा के साउथ में एक ड्रोन विस्फोट हुआ, जिसके बाद इजरायल ने लेबनान और गाजा पर अपने हमले तेज कर दिए. इजरायल ने दावा किया कि उसने इजरायली प्रधानमंत्री की हत्या के प्रयास के जवाब में बेरूत में हिज़्बुल्लाह के हथियारों की सुविधाओं और गाजा में "हमास के ठिकानों" पर हवाई हमले किए.

Advertisement

नेतन्याहू और उनकी पत्नी उस समय आवास पर मौजूद नहीं थे, लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री ने इसे "ईरान के समर्थक हिज़्बुल्लाह द्वारा हत्या का प्रयास" बताया और इसे "गंभीर भूल" करार दिया.

गाजा और लेबनान पर इजरायली हवाई हमले
इजरायल ने हत्या के प्रयास का जवाब देते हुए उत्तरी गाजा के बीत लाहिया शहर में कई मकानों और एक बहुमंजिला इमारत पर हवाई हमला किया. हमास के मीडिया के अनुसार, इस हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई, जिनमें डॉक्टर भी शामिल थे. हालांकि, इजरायल ने इन आंकड़ों को "अतिरंजित" बताया और दावा किया कि हमला सटीक था और हमास के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया था.

इजरायल-हिज़्बुल्लाह संघर्ष के ताज़ा अपडेट
1. लेबनान से एक ड्रोन कैसरेआ में नेतन्याहू के निजी आवास की ओर भेजा गया था, जो हाइफा के दक्षिण में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है. नेतन्याहू और उनकी पत्नी घटना के समय घर पर नहीं थे, लेकिन इजरायल ने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने इस क्षेत्र को कई बार निशाना बनाया है.

Advertisement

2. नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें कोई भी हमला "रोक नहीं सकता" और इजरायल इस युद्ध को जीतेगा. यह हत्या का प्रयास तब हुआ जब कुछ दिनों पहले इजरायल ने हमास नेता याह्या सिनवार को खत्म किया था, जिन्हें 7 अक्टूबर के हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

3. अमेरिका ने इजरायल से हमलों को कम करने की अपील की
अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि इजरायल बेरूत पर अपने हमलों को कम करे क्योंकि नागरिक हताहतों की संख्या "बहुत अधिक" हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि दोनों पक्षों के नागरिक अपने घरों को वापस लौट सकें.

4. गाजा और लेबनान में बढ़ती हताहतों की संख्या
गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, पिछले दो हफ्तों में इजरायल की सैन्य कार्रवाई में उत्तरी गाजा में 400 से अधिक लोग मारे गए हैं. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमलों में अब तक 42,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें आधे से ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक लेबनान में 2,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश पिछले महीने में मारे गए हैं. इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, उत्तरी इजरायल और कब्जे वाले गोलन हाइट्स में अब तक 59 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

5. इजरायल ने चेतावनी दी
इजरायल ने लगभग रोजाना लेबनान के कुछ हिस्सों के लोगों को इमारतों और गांवों को छोड़ने की चेतावनी दी है. इस संघर्ष के चलते 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं, जिनमें करीब 4 लाख बच्चे शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement