Advertisement

अमेरिका की चेतावनी, तेहरान में मीटिंग पर मीटिंग... ईरान में इजरायली अटैक के बाद क्या-क्या हुआ?

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, 'ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए.' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान पर हमले से महीनों से चल रहे तनाव का अंत हो जाएगा. उन्होंने शनिवार को कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह अंत है.' ईरान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल के हमले पर चर्चा के लिए ईरान की संसद ने रविवार सुबह एक सेशन आयोजित किया है.

एक इजरायली लड़ाकू विमान हमला करते हुए एक इजरायली लड़ाकू विमान हमला करते हुए
aajtak.in
  • तेहरान,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

मिडिल ईस्ट में इस वक्त तनाव अपने चरम पर है. ईरान के सैन्य ठिकानों पर इजरायल के जवाबी हमलों ने स्थिति को अस्थिर कर दिया है. अमेरिका ने ईरानी शासन को जवाबी कार्रवाई की किसी भी योजना को लेकर आगाह किया है. पेंटागन ने कहा कि शनिवार के इजरायली हमलों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच दुश्मनी को खत्म करना था.

Advertisement

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा, 'ईरान को इजरायल के हमलों का जवाब देने की गलती नहीं करनी चाहिए.' अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान पर हमले से महीनों से चल रहे तनाव का अंत हो जाएगा. उन्होंने शनिवार को कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह अंत है.' ईरान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल के हमले पर चर्चा के लिए ईरान की संसद ने रविवार सुबह एक सेशन आयोजित किया है.

राष्ट्रीय हितों के आधार पर चुने टारगेट्स

ईरान इस हमले को कम महत्व देते हुए कह रहा है कि क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के प्रति उसकी जिम्मेदारियां हैं. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान में अपने लक्ष्यों को राष्ट्रीय हितों के आधार पर चुना, न कि अमेरिकी आदेशों के आधार पर. उनकी ये टिप्पणियां उन मीडिया रिपोर्ट्स के जवाब में थीं जिनमें दावा किया गया था कि इजरायल ने अमेरिकी दबाव के कारण ईरानी गैस और तेल सुविधाओं पर हमला करने से परहेज किया था.

Advertisement

मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट को किया तबाह

आकलन करने वाले विशेषज्ञों के मुताबिक, सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि इजरायली हवाई हमलों ने उन इमारतों को निशाना बनाया जिनका इस्तेमाल ईरान बैलिस्टिक मिसाइलों के लिए सॉलिड फ्यूल मिक्सिंग के लिए करता था. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों ने ईरान की मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है जो ईरान के लिए एक बहुत बड़ा झटका है.

ईरान ने मानी 'सीमित क्षति' की बात

हमले के बाद, ईरान की प्रतिक्रिया का दायरा निर्धारित करने के लिए तेहरान में कई उच्च-स्तरीय बैठकें आयोजित की गईं. ईरान का कहना है कि इन हमलों में उसे 'सीमित क्षति' हुई है लेकिन तेहरान और उसके आसपास के कई रिवोल्यूशनरी गार्ड के ठिकानों पर हमला हुआ.

इजरायल ने दी प्रतिबंधों में ढील

इस बीच, इजरायली सेना ने उत्तरी इजराइल में निवासियों के लिए कुछ सुरक्षा प्रतिबंधों में ढील दी है. आईडीएफ का सुझाव है कि उसे ईरान या उसके क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से तत्काल बड़े पैमाने पर हमले की आशंका नहीं है.

लेबनान में ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने दो दर्जन से अधिक इजरायली 'बस्तियों' के निवासियों को तुरंत खाली करने की चेतावनी दी है. इजरायल ने उत्तरी गाजा पर हमला जारी रखा और ताजा हमलों में कम से कम 30 लोग मारे गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement