Advertisement

इजरायल युद्ध शुरू तो कर सकता है... लेकिन क्या वे इसे बिना अमेरिकी मदद के खत्म कर पाएगा?

इजरायल और ईरान के बीच संभावित युद्ध में अमेरिका की भूमिका निर्णायक रहेगी. इजरायल युद्ध शुरू तो कर सकता है, लेकिन बिना अमेरिकी समर्थन के इसे खत्म करना उसके लिए मुश्किल होगा.

प्रोफेसर वली नसर का कहना है कि इजरायल ईरान के खिलाफ युद्ध शुरू तो कर सकता है, लेकिन उसे खत्म करने के लिए उसे अमेरिका की जरूरत होगी. प्रोफेसर वली नसर का कहना है कि इजरायल ईरान के खिलाफ युद्ध शुरू तो कर सकता है, लेकिन उसे खत्म करने के लिए उसे अमेरिका की जरूरत होगी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

ईरान और इजरायल के बीच तनाव इस हद तक बढ़ चुका है कि पूरा मिडिल ईस्ट बड़े युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. इजरायल और ईरान के बीच संभावित युद्ध में अमेरिका की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. इस पर प्रसिद्ध मध्य पूर्व विशेषज्ञ और जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज के वरिष्ठ फेलो प्रोफेसर वली नसर का कहना है कि इजरायल ईरान के खिलाफ युद्ध शुरू तो कर सकता है, लेकिन उसे खत्म करने के लिए उसे अमेरिका की मदद की जरूरत होगी.

Advertisement

इंडिया टुडे और आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल के सवाल का जवाब देते हुए प्रोफेसर वली नसर ने कहा, "इजरायल के पास मिसाइल और हवाई शक्ति तो हैं, लेकिन उसके पास ईरान पर व्यापक आक्रमण की क्षमता नहीं है. इसलिए, युद्ध केवल मिसाइलों, हवाई हमलों, साइबर अटैक्स और अन्य दूरस्थ तरीकों से ही लड़ा जाएगा."

ईरान की सैन्य क्षमता पर चर्चा करते हुए नसर ने आगे बताया कि अगर इजरायल कोई बड़ा हमला करता है तो ईरान की प्रतिक्रिया भी तीव्र होगी और यह लड़ाई एक बड़े क्षेत्रीय संघर्ष का रूप ले सकती है. ऐसे में अमेरिका को सीधे तौर पर इसमें शामिल होना पड़ सकता है, क्योंकि बिना अमेरिकी समर्थन के इजरायल की जीत की संभावना कम हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी क्षेत्र के अन्य देशों पर भी इस संघर्ष का प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि ईरान के पास इन देशों के आर्थिक हितों को भी निशाना बनाने की क्षमता है. इसीलिए, खाड़ी देशों के लिए यह युद्ध सिर्फ एक सैन्य संघर्ष नहीं, बल्कि उनके आर्थिक स्थायित्व के लिए भी खतरा बन सकता है.

Advertisement

प्रोफेसर के मुताबिक इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष किसी भी क्षण बढ़ सकता है, लेकिन इसके अंत की चाबी अमेरिका के हाथ में है. इजरायल की सैन्य क्षमता निश्चित रूप से मजबूत है, लेकिन बिना अमेरिकी सहयोग के यह युद्ध एक अनिश्चित दिशा में जा सकता है.

यदि अमेरिका इसमें सक्रिय रूप से शामिल होता है तो यह संघर्ष वैश्विक स्तर पर बड़ा मोड़ ले सकता है. खाड़ी देशों की स्थिति भी इस संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, क्योंकि वे भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement