Advertisement

दिल्ली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद इजरायल ने जारी की एडवाइजरी, आतंकी हमले की जताई आशंका

मंगलवार को नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने अपने नागरिकों से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है. इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर के अनुसार, शाम करीब 6 बजे दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो-रॉयटर्स) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के पास हुए धमाके के बाद इजरायल सरकार ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच मंगलवार शाम को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्कलेव में इजरायली दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था. हालांकि, इस विस्फोट में किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि नई दिल्ली में दूतावास के पास हुआ विस्फोट एक संभावित आतंकी हमला था. इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर के अनुसार, शाम करीब 6 बजे दूतावास के पास एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

इजरायल ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से जारी एडवाजारी में इजरायली नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थान, जैसे- मॉल और बाजार जाने से बचें. इसके अलावा, इजरायली नागरिक उन जगहों पर भी जाने से बचें जिसे यहूदियों और इजरायलियों की जगह के रूप में जाना जाता हो. साथ ही रेस्तरां, होटल, पब और सार्वजनिक स्थानों में सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

Advertisement

एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इजरायली नागरिक खुले तौर पर इजरायली सिम्बल को इस्तेमाल करने से बचें, साथ ही असुरक्षित जगह पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने से भी परहेज करें. उनसे यह भी कहा गया है कि सोशल मीडिया पर अपनी ट्रैवल जर्नी और सटीक लोकेशन और रियल टाइम इन्फॉर्मेशन शेयर करने से बचें.

इजरायल ने महीने की शुरुआत में किया था अगाह

इस महीने की शुरुआत में ही इजरायली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) ने अपने नागरिकों को विदेश यात्राओं पर विचार करने के लिए कहा था. एनएससी ने कहा था कि इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच दुनिया भर में यहूदी विरोधी भावना बढ़ रही है. ऐसे में इजरायली नागरिकों को अपने यहूदी और इजरायली पहचान को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है.  

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इजरायली दूतावास को भारत में निशाना बनाया गया है. इससे पहले भी नई दिल्ली में इजरायली दूतावास और उसके कर्मचारियों पर हमले हो चुके हैं. साल 2021 में इजरायली दूतावास के बाहर हुए एक विस्फोट में कारें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं. हालांकि, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ था. इससे पहले फरवरी 2012 में दूतावास पर हुए हमले में इजरायल के एक सुरक्षाकर्मी की पत्नी घायल हो गई थी. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस कर रही है जांच

अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट हुआ किस चीज में है. पुलिस को विस्फोट के कोई अवशेष नहीं मिले हैं. केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में तैनात एक गार्ड ने एजेंसी को बताया कि उसने तेज आवाज सुनी और ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में एक पेड़ से धुआं निकलता देखा. दूतावास के पास स्थित केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान के बाहर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में हुए विस्फोट हुआ था.

इजरायली दूतावास के डिप्टी चीफ ओहद नकाश कयनार ने बताया है कि सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. उनकी सुरक्षा टीम, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. मौके से जो लेटर मिला है, उसे उंगलियों के निशान की जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement