Advertisement

इजरायल ने 12 मासूमों की मौत के बाद लेबनान पर किया बड़ा अटैक, IDF का दावा- हमले में हिजबुल्ला कमांडर की मौत

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक बयान में कहा कि आईडीएफ ने मजदल शम्स में बच्चों की हत्या और कई अन्य इजरायली नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर पर बेरूत में टारगेटेड अटैक किया. हमले के बाद IDF इजरायल में नागरिक सुरक्षा के लिए कोई नया निर्देश जारी नहीं किया है.

इजरायल ने लेबनान पर बड़ा हमला किया है (फोटो- AP) इजरायल ने लेबनान पर बड़ा हमला किया है (फोटो- AP)
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

इजरायल गाजा में हमास के अलावा लेबनान में हिजबुल्लाह से भी जंग लड़ रहा है. इजरायली सेना ने मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह कमांडर के खिलाफ हमला किया. IDF ने इस अटैक के पीछे तर्क दिया कि हिजबुल्लाह कमांडर गोलान हाइट्स में हमले के लिए जिम्मेदार था. इस अटैक में 12 इजरायली बच्चे मारे गए थे. एक इज़रायली अधिकारी ने कहा कि निशाना फौद शुकुर था, जो हिज़्बुल्लाह का एक शीर्ष सैन्य कमांडर है, जिस पर अमेरिका लेबनान की राजधानी में 1983 में हुए घातक मरीन बम विस्फोट की योजना बनाने और उसे शुरू करने का आरोप है. अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि शुकुर पर इज़रायली नागरिकों को मारने वाले अन्य हमलों का भी संदेह है. इजरायल के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

वहीं, रायटर के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के गढ़ में जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी गई और धुएं का गुबार उठता देखा गया.

Advertisement

इजरायली डिफेंस फोर्सेस ने एक बयान में कहा कि आईडीएफ ने मजदल शम्स में बच्चों की हत्या और कई अन्य इजरायली नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर पर बेरूत में टारगेटेड अटैक किया. हमले के बाद IDF इजरायल में नागरिक सुरक्षा के लिए कोई नया निर्देश जारी नहीं किया है.

लेबनान के प्रधानमंत्री ने की हमले की निंदा

लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने कहा कि हम बेरूत में इजरायली हमले की निंदा करते हैं और इसे आक्रामक कार्रवाइयों की सीरीज की एक कड़ी मानते हैं. लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने घोषणा की कि लेबनान (संयुक्त राष्ट्र) सुरक्षा परिषद को एक विस्तृत पत्र में इजरायली आरोपों का जवाब देगा. वहीं, लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली हमले ने राजधानी के हरेत हरेक इलाके में हिजबुल्लाह की शूरा काउंसिल के आसपास के इलाके को निशाना बनाया. बेरूत में इजरायली कब्जे वाले गोलान हाइट्स में मजदल शम्स के ड्रूज गांव पर हमले के जवाब में इजरायली हमले की आशंका के चलते कई दिनों से तनाव बना हुआ है, जिसमें एक दर्जन युवा मारे गए थे. इजरायल और अमेरिका ने इस हमले के लिए हिजबुल्लाह को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, हिजबुल्लाह ने जिम्मेदारी से इनकार किया है. 

Advertisement

नेतन्याहू ने किया देश की सुरक्षा का आकलन

IDF के अटैक के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू देश की सुरक्षा का आकलन कर रहे हैं. इस मीटिंग में रक्षा मंत्री, सामरिक मामलों के मंत्री, IDF चीफ-ऑफ-स्टाफ, मोसाद के निदेशक, आईएसए के निदेशक, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के चीफ-ऑफ-स्टाफ, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव, कैबिनेट सचिव, आईडीएफ खुफिया प्रमुख, आईडीएफ संचालन प्रमुख, आईडीएफ रणनीति निदेशालय के प्रमुख भाग ले रहे हैं.

नेतन्याहू ने दी थी भारी कीमत चुकाने की चेतावनी 

इजरायल के कब्ज़े वाले क्षेत्र गोलान में हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपना अमेरिका दौरे बीच में ही छोड़कर लौट आए थे. उन्होंने आते ही हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तेल अवीव में सुरक्षा कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर बड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया और इसके साथ ही उसको भारी कीमत चुकाने की चेतावनी दी थी. 

हिजबुल्लाह के हमले में गई थी 12 बच्चों की जान

पिछले हफ्ते शनिवार की शाम को हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने गोलान के फुटबॉल मैदान में रॉकेट से हवाई हमला किया, जिसमें 12 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. इस हमले का जिम्मेदार इजरायल ने सीधे तौर पर हिजबुल्लाह को ठहराया. हालांकि हिजबुल्लाह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement