Advertisement

Ground Report: इजरायल ने लेबनान में चलती कार को बनाया निशाना, मिसाइल अटैक में कई घायल

दक्षिण लेबनान में इजरायली ड्रोन हमले के बाद ईरान के संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर क़ालिबाफ ने बेयरुत आकर लेबनान के प्रधानमंत्री से मुलाकात की. क़ालिबाफ ने लेबनान और हिज्बुल्लाह के प्रति ईरान के समर्थन को दोहराया और मेडिकल सहायता का भी आश्वासन दिया।

चलती कार पर इजरायल का हमला (सांकेतिक तस्वीर) चलती कार पर इजरायल का हमला (सांकेतिक तस्वीर)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

दक्षिणी लेबनान के टायर जिले में दैर कानौन-रास अल-आइन रोड पर इजरायल ने एक कार को निशाना बनाया है. इसमें सवार कई लोग घायल हो गए. इस हमले में फिलहाल किसी के मारे जाने की जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बगेर क़ालिबाफ बेरूत पहुंचे. यहां उन्होंने लेबनानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की.

बताया जा रहा है कि इस यात्रा का मकसद लेबनान के प्रति ईरान के समर्थन को दोहराना था. क़ालिबाफ बेइरूत आते समय जेनेवा में होने वाले इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन (IPU) असेंबली के रास्ते में रुके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल से सीधा युद्ध हुआ तो ईरान पर अमेरिका भी करेगा हमला? भू-राजनीतिक विशेषज्ञ ने दिया ये जवाब

ईरान के सुप्रीम लीडर का मैसेज लेकर पहुंचे ईरान

ईरानी नेता ने एयरपोर्ट पर कहा, "मैं लेबनानी स्पीकर नाबिह बेरी के निमंत्रण पर आया हूं. इस यात्रा का उद्देश्य ईरान के सर्वोच्च नेता और राष्ट्रपति के संदेश लेबनानी जनता तक पहुंचाना है, जिसमें लेबनानी सरकार, जनता और प्रतिरोध आंदोलन के प्रति हमने अटूट समर्थन दोहराया है."

लेबनान को दी मेडिकल सहायता

यात्रा के दौरान ईरान के रेड क्रीसेंट के अध्यक्ष ने लेबनान को मेडिकल किट्स और इक्वीपमेंट्स दी है. ईरान ऐसा करके लेबनान स्थित हिज्बुल्लाह के प्रति अपने समर्थन को दोहराया है और इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि ईरान लगातार हिज्बुल्लाह के समर्थन में खड़ा है. हाल ही में ईरान के विदेश मंत्री भी लेबनान की यात्रा पर गए थे. ईरान ने लेबनान को हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया है, जिससे हिज्बुल्लाह को मजबूती भी मिलती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल का हर हमला सटीक नहीं... IDF के ही Videos से खुलासा, मारे जा रहे सैकड़ों आम लोग

हिज्बुल्लाह को मदद दे रहा ईरान

इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद ईरान और लेबनान के बीच हाल के महीनों में संबंध गहरे हुए हैं.मसलन, ईरान के सुप्रीम लीडर तमाम मोर्चे पर लेबनान और खासतौर पर हिज्बुल्लाह की मदद का निर्देश दे रखा है. बीते दिनों जब इजरायल को दर्जनों मिसाइलों से हमले किए गए, तब भी ईरान ने कहा था कि उसका ये हमला नसरल्लाह और इस्माइल हानिया की मौत का बदला था और इस हमले के लिए खुद सुप्रीम लीडर ने निर्देश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement