Advertisement

Mohammad Jayaf: कॉमेडियन जो बन गया हमास का 'लादेन'... पढ़ें- जायफ की क्राइम कुंडली, जिसके इशारे पर इजरायल में हुआ कत्लेआम

7 अक्टूबर को हमास के कमांडर मोहम्मद जाएफ के इशारे पर ही इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान कत्ल-ए-आम मचाया गया था. शनिवार को म्यूजिक फेस्टिवल में हैंड ग्लाइडर के जरिए हमास आतंकी जमीन पर उतरे. उन्होंने खून की होली खेलनी शुरू कर दी और कुछ देर पहले जिस मैदान में मैशिकी का आलम था, वहां कत्ल-ओ-गारत मचा दिया.

हमास का मिलिट्री कमांडर मोहम्मद जाएफ (फाइल फोटो) हमास का मिलिट्री कमांडर मोहम्मद जाएफ (फाइल फोटो)
गौरव सावंत/आशुतोष मिश्रा/अशरफ वानी
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

हमास के हमलों के बाद से गाजा इजरायल के गुस्से का शिकार हो रहा है. लगातार हमलों से गाजा पट्टी मिट्टी में मिल चुकी है. हमास के हमलों के बाद से गाजा की हजारों इमारतें नष्ट हो चुकी हैं, लेकिन इमारत का ये ढेर बहुत खास है. खास इसलिए क्योंकि दावा है कि ये इमारत मोहम्मद जाएफ की है. हमास का वो सैन्य विंग कमांडर जिस पर शनिवार को इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में 260 लोगों को मारने की साजिश रचने का आरोप है. 

Advertisement

7 अक्टूबर को म्यूजिक फेस्टिवल में मचाया था कत्ल-ए-आम
7 अक्टूबर को हमास के कमांडर मोहम्मद जाएफ के इशारे पर ही इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान कत्ल-ए-आम मचाया गया था. शनिवार को म्यूजिक फेस्टिवल में हैंड ग्लाइडर के जरिए हमास आतंकी जमीन पर उतरे. उन्होंने खून की होली खेलनी शुरू कर दी और कुछ देर पहले जिस मैदान में मैशिकी का आलम था, वहां कत्ल-ओ-गारत मचा दिया.

इसी हमले के बाद इजरायल हमास का नामो निशान मिटाने की शपथ ले चुका है. 7 अक्टूबर से इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर लगातार बम बरस रहे हैं और रॉकेट लॉन्चर दागे जा रहे हैं. हमास से बदला लेने के लिए इजरायल की सेना ने मोहम्मद जाएफ के घर पर भी बम गिराया और उसके घर को मलबे में तब्दील कर दिया. 

Advertisement

इस आतंकी को इजरायल कई बार कर चुका है मारने की कोशिश
लेकिन सवाल है कि इजरायल को दहलाने वाला हमास का कमांडर मोहम्मद जाएफ क्या एक बार फिर चकमा देकर फरार हो गया, क्योंकि इस आतंकवादी को इजरायल कई बार मारने की कोशिश कर चुका है. हमास के इस कमांडर के घर पर हुए हमले में उसके पिता, भाई, बच्चे और रिश्तेदारों के मारे जाने की बात हो रही हैस, लेकिन इजरायल के इस मोस्ट वांटेड के मारे जाने को लेकर कोई खबर नहीं है.

दावा है कि मई 2021 में रमजान के दौरान अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल के हमला करने, नमाजियों को पीटने, बुजुर्गों और युवाओं को मस्जिद से बाहर खींचने के दृश्यों ने मोम्मद जाएफ के गुस्से को भड़काया और शनिवार को इजरायल के इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ. 

कौन है जाएफ
जाएफ का जन्म 1965 में गाजा के खान यूनिस शरणार्थी कैंप में हुआ. शरुआत में उसकी कला में दिलचस्पी थी, उसने मंच पर कॉमेडी भी की. भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की पढ़ाई की और 1987 में हमास में शामिल हो गया. जाएफ का ठिकाना किसी को नहीं पता है. माना जाता है कि वह गाजा में एन्क्लेव के नीचे सुरंगों में हो सकता है. साल 2021 के हमले को मिलाकर मोहम्मद जाएफ को सात बार इजरायल मारने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कामयाब नहीं हुआ.

Advertisement

सिर्फ तीन तस्वीरे ही हैं जाएफ की
कहा जाता है कि इजरायल का मोस्ट वांटेड बेहद ज्यादा जहरीला है, लेकिन वो हमास के बाकी सदस्यों की तरह सामने नहीं आता और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है. मोहम्मद जाएफ को मारने में सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देता, वो बेहद कम बोलता है. यही नहीं इजरायल के पास जाएफ की सिर्फ तीन तस्वीरें ही हैं. एक जब वो करीब 20 साल का था, दूसरी नकाबपोश और तीसरी उसकी परछाई की एक तस्वीर. 

गाजा में जाएफ के घर हुआ हमला
इसी तस्वीर का इस्तेमाल पिछली बार उसके ऑडियो टेप में किया गया था, जिसमें उसने कहा था, 'आज अल अक्सा का गुस्सा, हमारे लोगों और राष्ट्र का गुस्सा फूट रहा है. हमारे मुजाहिदीन के लिए इजरायल को ये समझाने का दिन है कि उसका समय समाप्त हो गया है.

शनिवार को हमास के इस सबसे खतरनाक आतंकी ने अपनी बात साबित कर दी और इजरायल में कत्लेआम करके उसके वजूद को हिला दिया. इसीलिए इजरायल ने गाजा में उसके घर पर हमला किया, ताकि हमास के 5 सबसे बड़े नेताओं में से एक को मारकर बदला लिया जा सके. 

हमास के पांच बड़े अगुआ
इस्माइल हनिया, हमास का सर्वोच्च नेता है, जो कतर में रहता है. सालेह अल अरूरी, हमास का दूसरे नंबर के नेता है, जिसकी लोकेशन मिस्र और गाजा में बतायी जाती है. इन दोनों के बाद मोहम्मद जाएफ का नंबर आता है, जो सैन्य विंग का कमांडर है. यह कहां है, कोई नहीं जानता. सैन्य विंग का डिप्टी कमांडर मिरवान इसा वेस्ट बैंक में रहता है. हमास का मुख्य प्रवक्ता फौउजी बरहूम भी वेस्ट बैंक से ऑपरेट करता है.

Advertisement

यानी हमास के हर बड़े नेता की लोकेशन पता है, सिवाए मोहम्मद जाएफ के. इस आतंकवादी ने अपनी गुमनामी को ही सबसे बड़ा हथियार बना लिया है. इसीलिए वो इजरायल के निशाने पर रहते हुए भी आतंकियों को तैयार करता रहा, जिसका नतीजा ये हुआ कि साल 1973 के बाद इजरायल की सुरक्षा में हमास सबसे बड़ी सेंधमारी करने में कामयाब हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement