
इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक दिवसीय दौरे पर हैं. कूटनीति के लिहाज से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इसकी अहमियत इसलिए और बढ़ गई है क्योंकि हाल के दिनों में ही नफ्ताली ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने के लिए विश्व शक्तियों से अपील की थी. बता दें कि इजराइल और ईरान के बीच परमाणु वार्ता (nuclear talks) को लेकर लगातार संघर्ष जारी है.
नफ्ताली बेनेट अपने अबू धाबी के एक दिवसीय दौरे में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद (Mohamed bin Zayed) से मुलाकात करेंगे. बेनेट के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि नफ्ताली बिन जायद से आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. ताकि दोनों देशों के बीच स्थिरता को मजबूती मिले. क्योंकि दोंनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोकथाम न करने से गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है.
बता दें कि ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को तेज करते हुए प्रतिबंधों से राहत दिए जाने की मांग की थी. इसके बाद इज़राइल ने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व में सहयोगियों से ईरान के लिए एक मजबूत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया. लिहाजा इजरायल और नफ्ताली के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है. इससे नए समीकरण सामने आने की उम्मीद है.
बेनेट की यात्रा संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान की तेहरान यात्रा के बाद हो रही है, जहां उन्होंने तनाव कम करने के लिए ईरान के नए हार्ड-लाइन राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी से मुलाकात की थी. वहीं हाल ही में इज़राइल ने अपने सहयोगियों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की मांग की थी.