Advertisement

हमास के चंगुल से इजरायल ने चार बंधकों को बचाया, गाजा में रेड के बाद स्पेशल फोर्स को मिली कामयाबी

इजरायली सेना की स्पेशल फोर्सेज ने चार बंधकों को गाजा से रेस्क्यू कर लिया है. यहां नुसेरात शहर में इजरायली फोर्सेज की टीम रेड करने पहुंची थी, जहां दो अलग-अलग रेड में बंधकों को बचाया गया. इजरायली प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने बचाए गए लोगों से बात भी की.

इजरायल ने चार बंधकों को किया रेस्क्यू इजरायल ने चार बंधकों को किया रेस्क्यू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

इजरायली सेना ने शनिवार को अल-नुसेरात के मध्य गाजा क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से चार बंधकों को जीवित बचाया है. 7 अक्टूबर के हमले में हमास के लड़ाकों ने उन्हें म्यूजिक फेस्टिवल से अपहरण किया था और उन्हें गाजा ले गए थे. रेस्क्यू किए गए लोगों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बंधकों की पहचान 25 वर्षीय नोआ अर्गामनी, 21 वर्षीय अल्मोग मीर जान, 27 वर्षीय एंड्री कोजलोव और 40 वर्षीय श्लोमी जिव के रूप में की गई है. दरअसल, हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर के हमले में कमोबेश 250 लोगों को इजरायली क्षेत्र से बंधक बना लिया था और इनमें अब भी 116 लोग बंधक में हैं. युद्ध के दरमियान 40 बंधकों की मौत भी हो गई है.

यह भी पढ़ें: गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव, G7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव

स्पेशल फोर्सेज बंधकों को किया रेस्क्यू

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना की स्पेशल फोर्स ने गाजा के नुसेरात शहर में अलग-अलग रेड के दौरान बंधकों को रेस्क्यू किया है. मसलन, स्पेशल फोर्सेज ने एक स्थान से नोआ अर्गामनी नाम की चीनी-इजरायली नागरिक को बचाया, जिन्हें सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल से बंधक बनाया गया था. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने पिता से मिल रही हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने बंधक से की बात

इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से अर्गामनी से फोन पर बात भी की, जो वीडियो उनके ऑफिस द्वारा जारी किया गया है. रेस्क्यू किए जाने के बाद अस्पताल के कमरे में मुस्कुराती हुई इजरायली नागरिक ने कहा, "मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. हर चीज के लिए शुक्रिया, इस पल के लिए शुक्रिया."

यह भी पढ़ें: 'लक्षद्वीप और गोवा घूमकर आएं...', मालदीव में इजरायली नागरिकों पर बैन के फैसले के बाद बोला इजरायल

पीएम नेतन्याहू ने भी फोन करके उनसे बात की जिनसे अर्गामनी ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं. मैंने बहुत समय से हिब्रू (इजरायली भाषा) नहीं सुनी है." रिपोर्ट के मुताबिक, 7 अक्टूबर की सुबह सुपरनोवा फेस्टिवल से उन्हें उनके बॉयफ्रेंड एविनातन ओर के साथ अगवा कर लिया गया था. माना जाता है कि उनका बॉयफ्रेंड अभी भी बंधक में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement