Advertisement

नसरल्लाह-सफीद्दीन की तरह खात्मा ना कर दे इजरायल... इसलिए ईरान में छुप गया नया हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम

हिज़बुल्लाह लेबनान में ईरान से समर्थन प्राप्त शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और अर्द्धसैनिक संगठन है. साल 1992 से इसकी अगुवाई हसन नसरुल्लाह कर रहे थे. हाल ही में 27 सितंबर को इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था. उसके बाद हिज्बुल्लाह ने नईम कासिम को अपना नया सरगना घोषित किया है.

नईम कासिम को हिज्बुल्लाह का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. नईम कासिम को हिज्बुल्लाह का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

इजरायल को आंख दिखाने वाला हिजबुल्लाह सबसे मुश्किल और संकट के दौर से गुजर रहा है. इजरायली एयर स्ट्राइक में पहले हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह और फिर उसके ममेरे भाई सफीद्दीन की मौत से लेबनान के अंदर दशहत भरा माहौल है. अब ताजपोशी के ऐलान से पहले ही हिजबुल्लाह का चीफ नईम कासिम गायब हो गया है और ईरान में जाकर छुप गया है. खबर है कि कासिम के भी मारे जाने का खतरा था, इसलिए ईरान के नेताओं ने इजराइल के डर से उसे निकालने का आदेश दिया था.

Advertisement

हिज़बुल्लाह लेबनान में ईरान से समर्थन प्राप्त शिया इस्लामी राजनीतिक पार्टी और अर्द्धसैनिक संगठन है. साल 1992 से इसकी अगुवाई हसन नसरुल्लाह कर रहे थे.  हाल ही में 27 सितंबर को इजरायली एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था. उसके बाद हिजबुल्लाह चीफ बनने की रेस में हाशेम सैफिद्दीन का नाम आगे चल रहा था, जो नसरल्लाह का ममेरा भाई था. इस बीच, इजराइल ने एयरस्ट्राइक में उसे भी मार डाला था. उसकी मौत की पुष्टि खुद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने की थी.

नसरल्लाह का उत्तराधिकारी भी मारा गया...

सैफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की जिहाद काउंसिल ने नियुक्त किया गया था. वो हिज्बुल्लाह के वित्तीय और प्रशासनिक मामलों की देखरेख कर रहा था. उसे नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जा रहा था.

इजरायली हमलों से डर गया हिज्बुल्लाह का नया चीफ?

Advertisement

इजरायल के एक के बाद एक हमलों ने लेबनान में डर का माहौल पैदा कर दिया है और एक्टिव चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह की कमर तोड़कर रख दी है. हसन नसरल्लाह के खात्मे के 32 दिन बाद हिज्बुल्लाह ने नईम कासिम को अपना नया सरगना घोषित किया है. नईम कासिम संगठन में अब तक नंबर दो यानी डिप्टी चीफ की पोजिशन पर था. नसरल्लाह की मौत के बाद कासिम ने ही लेबनान की जनता को संबोधित किया था. 

यह भी पढ़ें: नसरल्लाह के उत्तराधिकारी सफीद्दीन को इजरायल ने किया ढेर, हिज्बुल्लाह ने 20 दिन बाद की पुष्टि

कासिम को विशेष विमान से भेजा गया ईरान

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ताजपोशी के ऐलान से पहले ही नईम कासिम को ईरान में शिफ्ट कर दिया गया था. वो अभी भी ईरान में रह रहा है. इजरायली हमलों की वजह से उसकी जान को खतरा है. नईम कासिम ने 5 अक्टूबर को बेरूत (लेबनान की राजधानी) छोड़ दिया था. उसे ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के विमान से तेहरान ले जाया गया है. इसी विमान का उपयोग अब्बास अराघची ने लेबनान और सीरिया की राजकीय यात्रा के दौरान किया था.

नसरल्लाह का डिप्टी रहा कासिम

हिजबुल्लाह की निर्णय लेने वाली शूरा परिषद ने बताया कि कासिम को नया चीफ चुना गया है. वो तीन दशकों से ज्यादा समय से नसरल्लाह का डिप्टी रहा है. वो 1980 के दशक की शुरुआत में हिज्बुल्लाह की स्थापना करने वाले सदस्यों में शामिल रहा है. बयान में कहा गया है कि हिजबुल्लाह ने जीत हासिल होने तक नसरल्लाह की नीतियों पर चलने की शपथ दोहराई है. नईम को 1991 में हिज्बु्ल्लाह का डिप्टी चीफ नियुक्त किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हिज्बुल्लाह को लगा एक और झटका, इजरायल ने हसन नसरल्लाह के बाद इस बड़े नेता का किया खात्मा

दम घुटने से मारा गया था नसरल्लाह

नसरल्लाह के मारे जाने के बाद नईम कासिम ही संगठन में कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर काम संभाल रहा है. 27 सितंबर को जब बेरूत में इजरायली एयर स्ट्राइक हुई तो हिज्बुल्लाह के सीक्रेट बंकर में छिपा बैठा हसन नसरल्लाह मारा गया था. हमले में सीक्रेट बंकर तबाह हो गया था, जिससे नसरल्लाह की जहरीले धुएं में दम घुटने से मौत हो गई थी. 

दरअसल, हसन नसरल्लाह जिस इमारत में था. उसके आसपास के ब्लॉक में इजरायल ने 80-85 बंकर बस्टर बम गिराए थे. बंकर बस्टर यानी जमीन की गहराई में बने अड्डों को खत्म करने वाले बम. ये सतह के काफी नीचे जाकर भी तबाही मचाते हैं. बम गिरने से 30 फीट गहरा गड्ढा हो गया था.

यह भी पढ़ें: नसरल्लाह के खात्मे के बाद हिज्बुल्लाह को मिला नया चीफ, नईम कासिम को सौंपी कमान

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement