Advertisement

'ईरान पर जवाबी हमला करे इजरायल लेकिन...', बाइडेन ने नेतन्याहू के सामने रखी ये शर्त

इजरायल के पूर्व पीएम नफताली बेनेट ने कहा, 'ईरान पिछले 30 वर्षों से इजरायलियों को आतंकित कर रहा है. उसने अपने आतंक के जाल- हिज्बुल्लाह, हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य को इजरायल को घेरने और हमला करने के लिए भेजा. ईरान की सरकार ने इन आतंकवादियों को धन, प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराए.'

अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली पीएम नेतन्याहू. अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजरायली पीएम नेतन्याहू.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. इजरायल लगातार लेबनान पर हमला कर रहा है. वहीं ईरान और लेबनान की ओर से भी इजरायल पर लगातार हवाई हमले हो रहे हैं. ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसी बीच अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'इजरायल, ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर सकता है, लेकिन उसे हमले में भी सावधानी बरतने की जरूरत है. बाइडेन ने इजरायल से यह भी आग्रह किया कि वह ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमला न करे.

Advertisement

क्या बोले इजरायल के पूर्व पीएम

इजरायल के पूर्व पीएम नफताली बेनेट ने कहा, 'ईरान पिछले 30 वर्षों से इजरायलियों को आतंकित कर रहा है. उसने अपने आतंक के जाल- हिज्बुल्लाह, हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य को इजरायल को घेरने और हमला करने के लिए भेजा. ईरान की सरकार ने इन आतंकवादियों को धन, प्रशिक्षण और हथियार मुहैया कराए. यदि इजरायल की अद्भुत तकनीक न होती, तो ये मिसाइलें हजारों निर्दोष लोगों की जान ले सकती थीं.

यह भी पढ़ें: 10 साल से पेजर अटैक पर काम कर रहा था इजरायल, सेल्सगर्ल पर भरोसा कर हिज्बुल्लाह ने खरीदे थे 5000 गैजेट्स, मोसाद के ऑपरेशन की अनसुनी कहानी


बता दें कि इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफताली बेनेट ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर स्पष्ट तौर पर लिखा था कि अब समय आ गया है कि हम ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम के खिलाफ एक्ट करें. उनके केंद्रीय ऊर्जा केंद्रों को पूरी तरह से नष्ट कर दें. ताकि आतंकियों के साम्राज्य का खात्मा हो सके. यह हमला आतंक के ऑक्टोपस के सिर पर होगा.

Advertisement

उधर, इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपी टोटलएनर्जीज गैस स्टेशन को निशाना बनाया है. इजरायल की ओर से ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और नेतन्याहू के बीच जुबानी जंग चल रही है.रिपोर्ट के अनुसार, बेरूत के दक्षिणी उपनगर में फ्रांसीसी कंपनी TotalEnergies पर इजरायल ने हवाई हमला किया है. जानकारी के अनुसार, इस हमले के बाद स्टेशन पर बड़े पैमाने पर आग लग गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement