Advertisement

हमास के खिलाफ बड़ी एयरस्ट्राइक, वेस्ट बैंक की अल अंसार मस्जिद पर इजरायल की बमबारी, देखें Photos

इजरायल ने वेस्ट बैंक में स्थित अल अंसार मस्जिद पर भीषण बमबारी की है. इजरायल का दावा है कि इस मस्जिद में हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. आईडीएफ ने इसकी कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं.

इजरायल ने वेस्ट बैंक मस्जिद पर की एयर स्ट्राइक (फोटो- रॉयटर्स) इजरायल ने वेस्ट बैंक मस्जिद पर की एयर स्ट्राइक (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का आज 16वां दिन है. इस बीच इजरायल ने हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं. इजरायली लड़ाकू विमानों ने रविवार तड़के वेस्ट बैंक में एक मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की. इजरायल का दावा है कि यहां हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और इसका इस्तेमाल आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था.

Advertisement

फिलिस्तीनी डॉक्टरों ने बताया कि हमले में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है. इजरायल द्वारा हालिया दिनों में वेस्ट बैंक पर किया गया है दूसरा बड़ा हवाई हमला है.

आतंकी हमले की हो रही थी साजिश 

इजरायल ने कहा कि जेनिन शरणार्थी शिविर केपास अल-अंसार मस्जिद के नीचे वाले परिसर में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के वो लड़ाके रह रहे थे जिन्होंने हाल ही में इजरायल पर हमला किया था. इजरायली सेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि यहां से हमास के लड़ाके एक आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे. सेना ने तस्वीरें जारी कीं जिसमें मस्जिद के नीचे एक बंकर का प्रवेश द्वार दिख रहा है. इजरायली सेना ने एक ग्राफिक्स भी जारी किया है जो दर्शाता है कि आतंकवादियों ने वहां हथियार कहां जमा किए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इजरायल के आगे जंग में बेदम हुआ हमास, मुस्लिम देशों ने खींचे हाथ तो अब प्रोपेगेंडा वीडियो का सहारा

इजरायल ने जारी की तस्वीरें

जेनिन शरणार्थी शिविर फ़िलिस्तीनी लड़ाकों का गढ़ माना जाता है जो इस साल की शुरुआत में एक बड़े इज़रायली सैन्य अभियान का केंद्र बिंदु बना था. सोशल मीडिया पर हवाई हमले के दृश्य को दिखाने वाले फुटेज में मस्जिद की बाहरी दीवारों में से एक में एक बड़ा छेद दिखाई दे रहा है, जो मलबे से घिरा हुआ है. कई दर्जन फ़िलिस्तीनी लोग वहां पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं जबकि बैकग्राउंड में एम्बुलेंस के सायरन बज रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हमास के साथ हिज्बुल्लाह के खात्मे का प्लान! जानें- टू वॉर फ्रंट पर कैसी है इजरायल की तैयारी

IDF ने जारी की ये मस्जिद पर हुए हमले के बाद की यह तस्वीर

फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि हमले में कम से कम एक फ़िलिस्तीनी की मौत हो गई है और अन्य तीन अन्य घायल हो गए हैं. पहले कहा गया था कि दो लोग मारे गये. शिविर में रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्हें इजरायल द्वारा चेतावनी मिली है कि शिविर से दूर रहे क्योंकि यहां आतंकवादियों की घुसपैठ हो गई है.

Advertisement

वेस्ट बैंक में जारी है आईडीएफ के हमले

फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से इजरायल लगातार गाजा में बम और रॉकेट से हमले कर रहा है. गुरुवार को इज़रायली बलों के साथ संघर्ष में वेस्ट बैंक में कम से कम 84 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने शहर तुल्कर्म के पास एक शरणार्थी शिविर में स्ट्राइक और हवाई हमला किया है. सेना ने कहा कि स्ट्राइक का उद्देश्य संदिग्धों को पकड़ना और हथियार जब्त करना था. फ़िलिस्तीनियों ने कहा कि इस हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए.

ये भी पढ़ें: 'बसों में भरकर गाजा भेज दूंगा', हमास से लड़ाई के बीच अपने ही नागरिकों पर क्यों भड़के इजरायली अधिकारी

हमास से 16  दिन की जंग में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध में 5000  से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला बोला था. इसमें 1,400 से अधिक इजरायली नागरिकों की जान गई है. 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में रखा गया है. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. वहीं फिलिस्तीन में भी 3500 से अधिक लोगों की जान गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement