Advertisement

क्या मिडिल ईस्ट में होने जा रही है All-Out War? सवाल पर बोले बाइडेन- आपको कितना भरोसा कि बारिश नहीं होगी

मिडिल ईस्ट में जारी उठापटक के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से पूछा गया कि क्या इस क्षेत्र में All-Out War होने जा रही है. इस पर जो बाइडेन ने उलटा सवाल पूछते हुये कहा कि आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी?

joe biden (File Photo) joe biden (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग अब लेबनान के बाद ईरान के दरवाजे तक पहुंच चुकी है. शिया बहुल देश ईरान अब खुलकर इस जंग में आगे आ रहा है, जिसके बाद इस वॉर के पूरे मिडिल ईस्ट में फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है. जिस तरह धीरे-धीरे यह जंग बढ़ रही है, उससे सवाल उठ रहा है कि क्या यह पूरी तरह से All-Out War में तब्दील हो जायेगी.

Advertisement

अगर ऐसा होता है तो दुनिया पर इसका बहुत बुरा असर पड़ेगा. क्योंकि All-Out War शुरू होने का मतलब है कि फिर इस जंग को पूरे दृढ़ संकल्प के साथ लड़ा जायेगा. सबसे ज्यादा संसाधन और एनर्जी इस पर ही खर्च किये जायेंगे. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने All-Out War को लेकर एक बयान दिया है.

जंग को टाला जा सकता है: बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा,'मुझे इस बात के ज्यादा आसार नहीं दिखते कि मिडिल ईस्ट में कोई ऑल आउट वॉर होने जा रही है. इस तरह की जंग को टाला जा सकता है, लेकिन इसके लिए और ज्यादा कोशिशें किए जाने की जरूरत है.'

जंग के सवाल पर दिया ये जवाब

बाइडेन से जब पूछा गया कि उन्हें इस बात का कितना भरोसा है कि इस तरह के युद्ध को टाला जा सकता है तो उन्होंने कहा,'आपको कितना भरोसा है कि बारिश नहीं होगी? मुझे नहीं लगता कि कोई All-Out War होने वाली है. हम इसे टाल सकते हैं.'

Advertisement

'पहले भी इजरायल की मदद की'

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा,'अभी बहुत कुछ करना बाकी है.' बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या वे इजरायल की मदद के लिए अमेरिकी सेना भेजेंगे तो उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पहले भी इजरायल की मदद की है और हम इजरायल की रक्षा करने जा रहे हैं.

नसरल्लाह का वारिस भी ढेर!

दरअसल, मिडिल ईस्ट में जंग की आहट ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. पहले ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है और अब इजरायल और लेबनान के संगठन हिज्बुल्लाह के बीच भी तनाव शुरू हो गया है. इजरायल लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक कर रहा है. इजरायली सेना अपने हमलों में हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को भी मार चुकी है. कहा तो यह भी जा रहा है कि नसरल्लाह के बाद जिस सफीद्दीन को उसका वारिस बताया जा रहा था, उसे भी इजरायल ने ढेर कर दिया है. हालांकि, अभी इसकी पुष्टी होनी बाकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement