
मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. इजरायल लगातार लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला बोल रहा है. लेबनान की ओर से भी हमले किए जा रहे हैं. अमेरिका समेत कई देश शांति की बात कह चुके हैं लेकिन हालात हर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं. इसी बीच, खबर सामने आई है कि इजरायल की सेना लेबनान में घुसने की तैयारी में है. इजरायल की प्लानिंग है कि वह लेबनान के भीतर घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला बोलेगा.
दरअसल, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दो दिन पहले हिजबुल्लाह को आखिरी अल्टीमेटम दिया था. लेकिन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला जारी रखा. मिसाइल से इजरायल पर कई हमले किए गए. इजरायली मीडिया ने हिजबुल्लाह के हमलों का वीडियो भी जारी किया. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इजरायल किसी भी वक्त जमीनी जंग छेड़कर हिजबुल्लाह के खात्मे के लिए लेबनान कूच कर सकती है.
मार्कावा टैंक तैयार, जानें इसकी खासियत
जानकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह पर हमला बोलने के लिए इजरायल ने अपने सबसे ताकतवर टैंक मार्कावा का मुंह लेबनान की ओर मोड़ दिया है. दरअसल, मार्कावा 160 एमएम की मोर्टार गन, 12 स्मोक ग्रेनेड लॉन्चर के साथ 48 राउंड गोले से लैस है. इसका वजन 65 टन है.इसकी लंबाई 9 मीटर है. मार्कावा टैंक सड़कों के साथ-साथ रेत पर भी चलने में सक्षम है. टैंक की मारक क्षमता भी जोरदार है. इसे चलता-फिरता बंकर कहा जाता है.जिस पर किसी भी गोले का असर नहीं होता.
इजरायल ने हिजबुल्लाह की तरफ अपने टैंक मोड़कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. उधर, इजरायल के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए साफ कह दिया कि वो जमीनी हमले के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लेबनान की सीमा में हम अंदर जाएंगे और दुश्मनों को खत्म करेंगे. उनके बुनियादी ढांचे को भी जमींदोज कर देंगे.
क्या बोले इजरायली राजदूत
वहीं, भारत में इजरायली राजदूत रूवेन अजार ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हिजबुल्लाह आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं.खास बात ये है कि इजरायल पर अमेरिका के युद्ध विराम की अपील का भी असर भी नहीं दिख रहा है. जबकि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने हाल ही में कहा था कि युद्ध के दायरे के बढ़ने से भारी तबाही का खतरा है. अमेरिका के अलावा फ्रांस, यूरोपीय संघ, जापान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर ने भी युद्ध विराम की अपील की है.
यह भी पढ़ें: इजरायली एयरस्ट्राइक से हिज्बुल्लाह को एक और झटका, ड्रोन यूनिट का चीफ मुहम्मद सरूर मारा गया
इजरायल और लेबनान के बीच तनाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पेजर धमाकों के बाद इजरायल ने हिजबुल्लाह पर हमलों की बौछार कर दी है. 8 दिन में बेरूत के 6 हजार से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की गई है. जिसमें 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ईरान भी आ सकता है सामने
बता दें कि इस जंग की शुरुआत 17 सितंबर को पेजर धमाकों से हुई थी. लेकिन माना ये जा रहा है कि अगर इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी रही तो पूरे क्षेत्र में युद्ध छिड़ सकता है.अभी तक हिजबुल्लाह को पीछे से मदद कर रहा ईरान अब इस जंग में खुलकर सामने आ सकता है. ईरान ने धमकी दी है कि अगर इजरायल के साथ लड़ाई बढ़ती है तो वो हिजबुल्लाह का वो हर संभव तरीके से समर्थन करेगा.