Advertisement

इजरायल को गाजा में मिली बड़ी कामयाबी, हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट का प्रमुख ढेर

इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास के 11 हजार ठिकाने अब तक ध्वस्त कर दिए गए हैं. इस बीच इजरायल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कारण, इजरायली वायु सेना के लड़ाकू जेट ने गाजा में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख मुहम्मद असार को मार गिराया है.

इजरायली सेना का गाजा में एक्शन जारी है इजरायली सेना का गाजा में एक्शन जारी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:08 AM IST

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को 26 दिन बीत चुके हैं. गाजा में अब तक 9000 से अधिक मौत हो चुकी है. सैकड़ों हमास के लड़ाके मारे गए हैं. इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमास के 11 हजार ठिकाने अब तक ध्वस्त कर दिए गए हैं. इस बीच इजरायल को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कारण, इजरायली वायु सेना के लड़ाकू जेट ने गाजा में हमास की एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट के प्रमुख मुहम्मद असार को मार गिराया है.

Advertisement

इजरायली सेना ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, "असार गाजा पट्टी में हमास की सभी एंटी-टैंक मिसाइल यूनिट्स को कमांड कर रहा था और आपात स्थिति में उनकी गतिविधियों में सहायता करता था. उसकी ही देखरेख में हमास ने नागरिकों और आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ कई टैंक रोधी मिसाइल हमले किए गए.

इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बुधवार को एक बयान में कहा, ''हम युद्ध के चरम पर हैं. गाजा शहर में निर्मित क्षेत्रों में तीव्र लड़ाई लड़ी जा रही है. आईडीएफ सैनिक अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए साहस और दृढ़ संकल्प के साथ लड़ रहे हैं. आईडीएफ हमास को हराने की दिशा में प्रगति कर रहा है. 

'युद्ध की भारी कीमत होती है'

उन्होंने लड़ाई के परिणामस्वरूप अपने सैनिकों को खोने वाले इजरायली परिवारों की बढ़ती सूची के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "युद्ध की भारी कीमत होती है." उन्होंने कहा, आईडीएफ ने गाजा शहर में लक्ष्यों पर विभिन्न गोला बारूद के 10,000 से अधिक राउंड फायर किए हैं और हजारों टारगेट तबाह कर दिए गए हैं. साथ ही हजारों आतंकवादी मारे गए हैं. 

Advertisement

ग्राउंड एक्शन में इजरायल के 15 जवानों की मौत

इस बीच, आईडीएफ ने घोषणा की कि शुक्रवार को जमीनी आक्रमण शुरू होने के बाद से कार्रवाई में 15 सैनिक मारे गए हैं. इस जंग का नाम सार्जेंट रखा गया. तेनेह ओमारिम से बिस्लामाच ब्रिगेड की 749वीं बटालियन में एक लड़ाकू चिकित्सक, 22 वर्षीय प्रथम श्रेणी (रेस) शालेव सियोन शरबी, बुधवार को हताहतों में से एक थे. बेरीरी के दक्षिणी समुदाय के पास मोर्टार फायर से शरबी की मौत हो गई.

दक्षिण इजरायल पर रॉकेट हमले जारी

उधर, गाजा से मध्य और दक्षिणी इजरायल पर रॉकेट हमले जारी रहे. इस बीच, पूरे दिन उत्तरी क्षेत्र में कुछ हद तक तनाव बढ़ता दिखाई दिया, क्योंकि आईडीएफ की जमीनी सेना उत्तरी गाजा और गाजा शहर की ओर आगे बढ़ रही है. उत्तरी इजरायल के मोशाव श्तुला में सायरन बजने के बाद बुधवार शाम को क्षेत्र की ओर कई मोर्टार दागे गए. आईडीएफ ने कहा कि मोर्टार के गोले खुले इलाकों में गिरे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. जहां से मोर्टार दागे जा रहे थे, आईएएफ ने उसकी पेहचान कर उस पर हमला किया.

सेना ने कहा कि इसके अलावा, आतंकवादी समूहों ने शटुला क्षेत्र में लेबनान से इजरायली क्षेत्र की ओर एंटी-टैंक मिसाइलें लॉन्च करने का प्रयास किया था, लेकिन उन पर आईडीएफ टैंक से हमला किया गया. इससे पहले बुधवार को रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ समय पहले उत्तरी इजरायल के शोमेरा क्षेत्र की ओर कई मोर्टार लॉन्च किए गए. हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement