Advertisement

गाजा-इजिप्ट बॉर्डर पर इजरायली सेना ने 20 सुरंगों का पता लगाया, हमास को विदेश से मिल रही मदद रोकने के लिए एक्शन तेज

इजरायल रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली बलों ने मिस्र-गाजा बॉर्डर पर 14 किलोमीटर लंबे गलियारे के लिए "फिलाडेल्फी कॉरिडोर" पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.

28 मई को इजरायल और गाजा बॉर्डर पर उठता हुआ धुंआ (फोटो- रॉयटर्स) 28 मई को इजरायल और गाजा बॉर्डर पर उठता हुआ धुंआ (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

इजरायल (Israel) की मीडिया ने बुधवार को बताया कि IDF ने फिलाडेल्फिया कॉरिडोर के पास मिस्र में प्रवेश करने वाली 20 सुरंगों का पता लगाया है. आईडीएफ ने 82 सुरंग शाफ्टों का पता लगाया है, जिनकी जांच इंजीनियर्स द्वारा की जा रही है. आईडीएफ ने यह भी ऐलान किया है कि गाजा-मिस्र सीमा पर एक बफर जोन पर उसने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है, जिससे इजरायल को राफा में आक्रमण के बीच फिलिस्तीन के पूरे इलाके पर नियंत्रण करने का मौका मिल गया है. 

Advertisement

इजरायल रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि इजरायली बलों ने मिस्र के साथ गाजा की एकमात्र सीमा पर 14 किलोमीटर लंबे गलियारे के लिए इजरायली सेना के कोड नाम का उपयोग करते हुए "फिलाडेल्फी कॉरिडोर" पर नियंत्रण हासिल कर लिया है.

यह भी पढ़ें: राफा की जंग: शरणार्थियों के टेंट कैंप में तबाही पर इजरायल की सफाई- हमास के दो कुख्यात आतंकियों को बनाया निशाना, सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने

इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा शहर में हमले बंद करने के इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) के आदेश के बावजूद राफा के कई इलाकों में हमले कर रहा है. ये वो इलाके हैं, जहां जंग शुरू होने के बाद गाजा पट्टी के 2.3 मिलियन नागरिकों में से आधे लोगों ने शरण ली थी.

इजरायल-हमास जंग की बड़ी बातें

  • इजरायल रक्षा बलों (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हमास "फिलाडेल्फी कॉरिडोर" के जरिए गाजा में हथियारों की तस्करी करता था.
  • बुधवार को, इजरायली टैंक पहली बार राफा के अंदरूनी हिस्सों में छापा मारने के लिए घुसे, जबकि संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च अदालत आईसीजे ने इजरायल को शहर पर हमले रोकने का आदेश दिया था. निवासियों के मुताबिक, टैंक पश्चिम में तेल अल-सुल्तान और यिबना, मध्य में शबौरा के पास चले गए और फिर मिस्र की सीमा पर बफर जोन की तरफ पीछे हट गए.
  • इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार त्जाची हनेग्बी ने कहा कि गाजा में युद्ध कम से कम 2024 तक जारी रहेगा. इजरायल ने पहले कहा था कि जब तक हमास के सभी बुनियादी ढांचे को "नष्ट" नहीं कर दिया जाता, तब तक लड़ाई खत्म नहीं होगी. 
  • बुधवार को, गाजा में युद्ध को लेकर दोनों देशों के बीच महीनों से चल रहे तनाव के बाद ब्राजील ने इजरायल से अपने राजदूत को वापस बुला लिया, जो कि फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल के सैन्य अभियान को लेकर ब्राजील की तरफ से नवीनतम प्रतिक्रिया है.
  • फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री माजिद अबू रमन ने मानवीय सहायता के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने के लिए अमेरिका से इजरायल पर दबाव डालने का आह्वान करते हुए कहा कि युद्ध के दौरान गाजा में घायल हुए लोग इलाज ना मिलने की वजह से मर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायल को लेकर क्या बोला इस्लामिक देशों का संगठन? 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement