Advertisement

इजरायल की अब फिलिस्तीन में एयरस्ट्राइक, वेस्ट बैंक के रिफ्यूजी कैंप में 12 लोग मारे गए

इजरायली बलों ने गुरुवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी रिफ्यूजी कैंप पर एयरस्ट्राइक की है, जिसमें करीब 12 लोग मारे गए हैं. इजरायल पुलिस ने कहा कि हमले में हमास से जुड़ा एक शख्स मारा गया है. छापामार कार्रवाई के दौरान इजरायल ने 10 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया है.

इजरायल के हवाई हमले में फिलिस्तीनियों की मौत हो रही है. (Photo- Reuters) इजरायल के हवाई हमले में फिलिस्तीनियों की मौत हो रही है. (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 5:42 AM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग भयंकर रूप ले रही है. इजरायल ने अब फिलिस्तीन इलाकों में एयरस्ट्राइक की है. गुरुवार को इजरायली बलों ने हवाई हमला किया और कई ठिकानों पर धावा भी बोला है, जिसमें करीब 12 लोग मारे गए हैं. जबकि बड़ी संख्या लोग घायल हुए हैं. इजरायल का कहना है कि उसे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद एक्शन लिया और एक हमास से जुड़ा शख्स मार गिराया है.

Advertisement

शुक्रवार को फिलिस्तीनियों ने 10 लोगों का अंतिम संस्कार किया. ये लोग कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक शरणार्थी शिविर पर रुके थे. फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा, गुरुवार को हमले में करीब 12 लोग मारे गए हैं. जबकि इजरायल की पुलिस ने दावा किया है कि सिर्फ एक की मौत हुई है. इजरायली सेना ने कहा, वेस्ट बैंक में एक समूह को निशाना बनाया गया है, जो क्षेत्र में सैनिकों के लिए खतरा बन गए थे. वहीं, छापेमार कार्रवाई के दौरान 10 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है. 

'7 अक्टूबर से गाजा पट्टी पर बमबारी'

फिलिस्तीनी प्राधिकरण की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAFA ने कहा, इजरायल के साथ क्षेत्र की सीमा के पास तुल्करम से सटे नूर शम्स शरणार्थी शिविर में झड़प के दौरान दर्जनों फिलिस्तीनी घायल हुए हैं. बता दें कि वेस्ट बैंक में हिंसा तब से बढ़ गई है, जब इजरायल ने 7 अक्टूबर को हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की. गाजा पट्टी में जबरदस्त बमबारी की जा रही है. 

Advertisement

'वेस्ट बैंक में 70 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए'

फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर के बाद से इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में 70 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला है और 800 से ज्यादा को गिरफ्तार किया है. इजरायली सेना ने कहा, उसने गुरुवार को नूर शम्स में वांछित संदिग्धों को पकड़ने, आतंकी ढांचे को नष्ट करने और हथियार जब्त करने के लिए छापेमारी की है. इजरायल की पुलिस ने कहा, हमास का एक रिजर्व सर्विस मेंबर मारा गया है. ये शख्स अंडरकवर यूनिट का हिस्सा था. हालांकि, उसका विवरण नहीं दिया गया है.

14 दिन में 4 हजार से ज्यादा मौतें

हमास से 14 दिन की जंग में इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध में 4,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला बोला था. इसमें करीब 1,400 इजराइलियों की जान गई है. 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर गाजा में रखा गया है. बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement