Advertisement

'हम टूटेंगे नहीं, हमास को तबाह करके ही दम लेंगे...', इजरायली PM नेतन्याहू की चेतावनी

नेतन्याहू ने कहा कि मैंने इस जंग के दौरान हमारे अद्भुत योद्धाओं को देखा है, जो अब फ्रंट लाइन में हैं और वे जानते हैं कि पूरा देश उनके पीछे है. हमारे योद्धा इस जंग की भयावहता को समझते हैं. नेतन्याहू की इस बैठक के बाद इजरायली वायु सेना के चीफ ने कहा कि हमारे लड़ाकू विमान और ड्रोन गाजा पट्टी पर आक्रामक तरीके से हमला कर रहे हैं.

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने रविवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई  इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने रविवार को कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
aajtak.in
  • येरूशलम,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

हमास से सीधी जंग और लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह से टक्कर के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई. इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि हम हमास को तबाह कर देंगे. नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के दौरान सरकार की ओर से बुलाई गई ये पहली आपातकालीन बैठक है. उन्होंने कहा कि हमास ने हम पर हमले किए और सोचा कि हम टूट जाएंगे, लेकिन हम हमास को पूरी तरह खत्म कर देंगे. उन्होंने कहा कि हम एक टीम के रूप में एकजुट होकर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. हमारी एकता दुश्मन और दुनिया को एक स्पष्ट संदेश देने वाली है.

Advertisement

नेतन्याहू ने कहा कि मैंने इस जंग के दौरान हमारे अद्भुत योद्धाओं को देखा है, जो अब फ्रंट लाइन में हैं और वे जानते हैं कि पूरा देश उनके पीछे है. हमारे योद्धा इस जंग की भयावहता को समझते हैं, वह हमारे दुश्मनों को खत्म करने के लिए किसी भी वक्त खतरनाक एक्शन लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन परिवारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की, जिनके परिवार के सदस्यों को पिछले हफ्ते हमास के आतंकियों ने बंधक बना लिया था. बताया जा रहा है कि हमास ने इजरायल के 150-200 लोगों को बंधक बना रखा है, जिनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. जबकि बंधकों में से कई के पास विदेशी नागरिकता भी है.

आसमान से दुश्मन पर बरसा रहे बम

नेतन्याहू की इस बैठक के बाद इजरायली वायु सेना के चीफ ने कहा कि हमारे लड़ाकू विमान और ड्रोन गाजा पट्टी पर आक्रामक तरीके से हमला कर रहे हैं, ताकि दुश्मन की ओर से जमीन से किए जाने वाले संभावित हमले के खतरे को जितना जल्दी हो सके खत्म किया जा सके. उन्होंने कहा कि हम अपने ऑपरेशन के लिए क्षेत्र तैयार कर रहे हैं.

Advertisement

वायुसेना प्रमुख ने दिखाए तीखे तेवर

वायुसेना प्रमुख मेजर जनरल तोमर बार ने कहा कि जमीन और हवा से जितना संभव हो सके उतने खतरों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम आक्रामक तरीके से वही करेंगे, जो जरूरी है. उन्होंने कहा कि वायु सेना जमीनी बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी. इजरायल की वायुसेना के चीफ ने कहा कि इजरायली वायुसेना का ध्यान गाजा पट्टी में लड़ाई पर केंद्रित है, लेकिन साथ ही हम नॉर्थ में होने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.

हिजबुल्लाह को इजरायल की चेतावनी

वहीं हिजबुल्लाह के हमले को लेकर इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायल को अपने उत्तरी मोर्चे पर युद्ध छेड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और उनका देश सीमा पर स्थिति को वैसे ही बनाए रखेगा. उन्होंने कहा कि अगर हिजबुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता है, तो उसे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बहुत भारी. लेकिन अगर वह खुद को नियंत्रित करता है, तो हम इसका सम्मान करेंगे और स्थिति को वैसे ही बनाए रखेंगे.

हमास के साथ जंग से होगा इजरायल के बजट पर असर!

उधर, इजरायल के केंद्रीय बैंक चीफ का कहना है कि इजरायल-हमास युद्ध से बजट प्रभावित होने की संभावना है. बैंक ऑफ इजरायल के गवर्नर अमीर यारोन का कहना है कि गाजा में हमास के साथ इजरायल के युद्ध से बजट पर काफी प्रभाव पड़ेगा. लेकिन बजट को मैनेज किया जा सकता है. क्योंकि हमारा देश बहुत मजबूत राजकोषीय स्थिति के साथ संघर्ष में शामिल हुआ है. यारोन ने कहा कि इजरायल की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत और स्थिर है. ये कठिन दौर से उबर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement