Advertisement

Naftali Bennett India Visit: टल गया नफ्ताली बेनेट का भारत दौरा, फिर कब आएंगे इजराइली PM?

Naftali Bennett India Visit: इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बैनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) 3 से 5 अप्रैल तर भारत (India) के दौरे पर आने वाले थे. लेकिन कोरोना संक्रिमित होने के बाद उन्होंने अपना दौरा टाल दिया.

इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट/भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo) इजराइल के पीएम नफ्ताली बेनेट/भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
aajtak.in
  • जेरूसलम,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • रूस-यूक्रेन जंग में मध्यस्थता कर रहे हैं बेनेट
  • भारत-इजराइल संबंधों की 30वीं सालगिरह के मौके पर आ रहे थे भारत

Naftali Bennett India Visit: रूस और यूक्रेन की जंग में मध्यस्थता कर रहे इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Israeli Prime Minister Naftali Bennett) का महत्वपूर्ण भारत यात्रा टल गई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 50 वर्षीय बेनेट ने भारत की यात्रा फिलहाल टालने का फैसला किया है. बेनेट भारत-इजराइल संबंधों की 30वीं सालगिरह पर भारत आ रहे थे. 3 से 5 अप्रैल के बीच उनका दौरा प्लान किया गया था. 

Advertisement

कोरोना से ठीक होने के बाद बेनेट कब भारत की यात्रा करेंगे, फिलहाल इसका ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उनके दौरे की नई तारीखें सामने आ सकती हैं. 27 मार्च को बेनेट की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उनके कार्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया था. बयान में कहा गया था कि नफ्ताली बेनेट फिलहाल अच्छा महसूस कर रहे हैं, वे घर से ही अपने ऑफिस का काम करेंगे.

दौरा टलने पर इजराइल ने जताया खेद

नफ्ताली बेनेट का भारत दौरा टलने पर इजराइल ने आधिकारिक बयान जारी कर खेद जताया है. भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने बयान जारी कर कहा कि करोना संक्रमित होने के कारण पीएम नफ्ताली बेनेट का भारत दौरा टल गया है. हमें यात्रा टलने का खेद है. ठीक होने के बाद जल्द ही पीएम भारत का दौरा करेंगे. हम नई तारीखों को लेकर अपने भारतीय साथियों से बातचीत कर रहे हैं. उनकी यात्रा के दौरान इजराइल और भारत की दोस्ती के 30 साल पूरे होने और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर समारोह का आयोजन किया जाएगा. 

Advertisement

इजराइल के रक्षा मंत्री ने भी टाला दौरा

इजराइल के प्रधानमंत्री से एक दिन पहले वहां के रक्षा मंत्री ने अपना भारत दौरा टाल दिया था. उन्होंने इसके पीछे की वजह इजराइल में लगातार हुए 2 धमाकों को बताया था. इजराइल ने दावा किया था कि यह दोनों धमाके साजिश का हिस्सा हैं.

इजराइल के PM बनने के बाद बेनेट का पहला भारत दौरा

जून 2021 में इजराइल के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नफ्ताली बेनेट का यह पहला भारत दौरा था. यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच इंवेंशन, टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी, कृषि और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना था. पिछले हफ्ते ही अपनी भारत यात्रा का ऐलान करते हुए करते हुए बेनेट ने कहा था कि वे अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करने जा रहे हैं. वे बेहद खुश हैं. दोनों देश अपने संबंधों को यूं ही आगे बढ़ाते रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement