Advertisement

'हमें कोई नहीं रोक सकता...', मैरोम ब्रिगेड के सैनिकों से बोले इजरायली PM नेतन्याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एडम बेस पर आईडीएफ मैरोम ब्रिगेड का दौरा किया. यहां उन्होंने सेना की अलग-अलग यूनिट्स के सैनिकों से मुलाकात की. नेतन्याहू ने मैरोम ब्रिगेड सैनिकों से कहा कि हमें बहुत प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं. हम पहले से ही गाजा शहर के बाहरी इलाके में हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं.

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सैनिकों से मुलाकात की (फाइल फोटो) इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सैनिकों से मुलाकात की (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:36 AM IST

हमास के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इजरायली सेना गाजा में आगे बढ़ती जा रही है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एडम बेस पर आईडीएफ मैरोम ब्रिगेड का दौरा किया. यहां उन्होंने सेना की अलग-अलग यूनिट्स के सैनिकों से मुलाकात की. नेतन्याहू ने मैरोम ब्रिगेड सैनिकों से कहा कि हमें बहुत प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं. हम पहले से ही गाजा शहर के बाहरी इलाके में हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं. मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमें कोई भी नहीं रोक सकता है."

Advertisement

इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री को यूनिट के कमांडरों ने हाल के हफ्तों में उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. इसमें गाजा पट्टी से सटे क्षेत्र से नागरिकों को बचाने और आतंकवादियों का सफाया करने के साथ-साथ निशानेबाजी और स्नाइपर टीमों और आसपास के आपातकालीन दस्तों के लिए पुनश्चर्या अभ्यास शामिल थे. 

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने विशिष्ट इकाइयों की अद्वितीय परिचालन क्षमताओं और इकाइयों के विशेष उपकरणों के उपयोग की एक प्रदर्शनी का भी दौरा किया. इनका इस्तेमाल गाजा और विभिन्न अतिरिक्त क्षेत्रों में लड़ाई में किया जाएगा.

यहां पीएम नेतन्याहू ने कहा, "मैं यहां मैरोम ब्रिगेड में विशिष्ट इकाइयों के साथ हूं, जो पवित्र कार्य कर रहे हैं. पुरुष और महिला लड़ाके, जो हमले के तुरंत बाद से वीरतापूर्वक लड़े, लोगों को बचाया, साथियों को खोया और दुश्मन को रोका. हम अभियान के बीच में हैं. हमें बहुत प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं. हम पहले से ही गाजा शहर के बाहरी इलाके में हैं. हम आगे बढ़ रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "हमें भी नुकसान हुआ है, दर्दनाक नुकसान हुआ है, क्योंकि शहीद होने वाला हर सैनिक हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम दिल से उनके परिवारों के साथ हैं. लेकिन मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं, सैनिकों में से एक ने अभी मुझसे कहा कि कुछ भी हमें नहीं रोक सकत है. "
 
बता दें कि इस दौरे के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक तजाची हानेग्बी, प्रधानमंत्री के चीफ ऑफ स्टाफ तजाची ब्रेवरमैन, प्रधानमंत्री के सैन्य सचिव मेजर-जनरल एवी गिल, आईडीएफ ग्राउंड फोर्सेज के प्रमुख मेजर-जनरल. तामीर यादाई, मुख्य इन्फैंट्री और पैराट्रूप अधिकारी ब्रिगेडियर-जनरल. एरन ओलियल, मैरोम ब्रिगेड कमांडर कर्नल गिल एल्या और यूनिट्स के कमांडर भी नेतन्याहू के साथ मौजूद थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement