Advertisement

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर की मौत : रिपोर्ट

इजराइली हमले में बेरूत में आतंकवादी फलस्तीनी समूह हमास के शीर्ष अधिकारी की मौत के लगभग एक सप्ताह बाद यह हमला हुआ है. ताजा हमले से दो दिन पहले हिजबुल्ला ने जवाबी कार्रवाई में उत्तरी इजरायल के माउंट मेरोन में इजरायली सैन्य अड्डे पर व्यापक मिसाइल हमला किया था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

दक्षिणी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई. लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह हत्या ऐसे वक्त हुई है जब लेबनान-इजराइल सीमा पर ईरान समर्थित हिजबुल्ला आतंकवादियों और इजराइली सेना के बीच झड़पें तेज हो गई हैं. 

इजराइली हमले में बेरूत में आतंकवादी फलस्तीनी समूह हमास के शीर्ष अधिकारी की मौत के लगभग एक सप्ताह बाद यह हमला हुआ है. ताजा हमले से दो दिन पहले हिजबुल्ला ने जवाबी कार्रवाई में उत्तरी इजरायल के माउंट मेरोन में इजरायली सैन्य अड्डे पर व्यापक मिसाइल हमला किया था. 

Advertisement

इजराइली सेना ने हमले के बारे में तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की. उसने कहा कि लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. लेबनानी सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि इजराइल ने हिजबुल्लाह के विशिष्ट राडवान फोर्सेस के एक कमांडर को मारा है. अधिकारी ने हालांकि कमांडर का नाम नहीं बताया.

अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी गांव खिरबेट सेल्म में एक होंडा एसयूवी को निशाना बनाया गया. उस वक्त कमांडर उसे चला रहा था. इस घटना पर टिप्पणी के अनुरोधों को लेकर हिजबुल्ला ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की.

22 हजार लोगों की मौत, 70 हजार घायल
पिछले तीन महीने से चल रहे ही इस जंग में 22 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. 70 हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायली सेना नॉर्थ और साउथ के साथ सेंट्रल गाजा में तेज हमले कर रही है. आईडीएफ ने मंगलवार को साउथ गाजा में खान यूनिस पर टैंक और फाइटर जेट से हमला किया. इस दौरान दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. गाजा के लोगों का कहना है कि इजरायली टैंकों ने सेंट्रल में स्थित अल-ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के कई हिस्सों पर गोलीबारी-बमबारी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement