Advertisement

इजरायल ने बेरूत के रिहायशी इलाकों में किए हवाई हमले, 18 की मौत, 92 घायल

इजरायल ने गुरुवार की रात बेरूत के डाउनटाउन शहर में कई हवाई हमले किए. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, ये हमला रास एल नबेह, अल-नुवैरी के आसपास के इलाकों को निशाना बनाकर किया गया. इस हमले में 18 लोग मारे गए और 92 घायल हो गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:16 AM IST

इजरायल ने गुरुवार की रात बेरूत के डाउनटाउन शहर में कई हवाई हमले किए. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के अनुसार, ये हमला रास एल नबेह, अल-नुवैरी के आसपास के इलाकों को निशाना बनाकर किया गया. इस हमले में 18 लोग मारे गए और 92 घायल हो गए.

IDF ने कुछ ही मिनटों में कई रॉकेट दागे. स्थानीय लोगों ने हमले के बाद वीडियो बनाया, जिसमें इमारत से धुआं निकलता हुआ देखा गया और शहर में हर तरफ एंबुलेंस के सायरन की आवाज गूंज रही थी. ये हमला घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर किया गया. हमले में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement

लेबनान में अब तक 2,169 लोगों की मौत
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले दिनों इजरायल के हवाई हमले में लेबनान में 28 लोगों की मौत हो गई और 113 लोग घायल हो गए. युद्ध की शुरुआत से अब तक लेबनान में 2,169 लोगों की जान चल गई और 10,212 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में हिजबुल्लाह के संपर्क और समन्वय इकाई का प्रमुख वाफिक सफा टारगेट पर था. IDF दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह आतंकवादी ढांचे के खिलाफ ग्राउंड लेवल पर छापेमारी कर रही है.

IDF ने छापेमारी में कई हथियार बरामद किए
इस छापेमारी के दौरान IDF ने हिज्बुल्लाह आतंकवादी ढांचे को नष्ट कर दिया. साथ ही हथियारों को नष्ट करने की भी खबर है. सैनिकों ने लगभग 800 सैन्य जैकेट और सैकड़ों हथियार बरामद किए हैं. छापेमारी में ग्रेनेड, विस्फोटक, एके-47 जैसे हथियार बरामद किए गए हैं. सेना ने नागरिक घरों के अंदर रखे हथियारों के बक्से पाए, जिनमें गोला-बारूद और एक कोर्नेट मिसाइल लांचर रखा गया था. इसके अलावा दर्जनों तैयार मिसाइलें थीं, जो गैलिली में इजरायली समुदायों को टारगेट करने के लिए तैयार थीं. IDF ने गुरुवार सुबह लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर गोलीबारी की.

Advertisement

इजरायली सेना ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर गोलीबारी की
UNIFIL के अनुसार, इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने गुरुवार सुबह लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों पर गोलीबारी की. इजरायल डिफेंस फोर्सेस की गोलाबारी में इजरायल और लेबनान के बीच तैनात यूएन (यूनाइटेड नेशंस) पीस कीपर घायल हो गए. इजरायल और लेबनान के बीच के एरिया को ब्लू लाइन के नाम से जाना जाता है. ये एक बफर जोन है जहां यूएन फोर्स तैनात है. इस गोलीबारी के बाद नाराज इटली ने इजरायल के सामने विरोध जताया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement