Advertisement

साउथ गाजा के अंदरूनी इलाकों में घुसे इजरायली टैंक, 24 घंटे में 60 लोगों की मौत, हिज्बुल्लाह पर भी एयरस्ट्राइक की तैयारी

इजरायल की सेना ने कहा कि पूर्वी खान यूनिस इलाके में की गई छापेमारी नए हमलों के जवाब में की गई. इसके अलावा यह हमास को फिर से संगठित होने से रोकने की एक कोशिश थी. सेना ने कहा कि दर्जनों लड़ाकुओं को मार गिराया गया और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट किया गया.

इजरायल हमास युद्ध इजरायल हमास युद्ध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

इजरायली सेना के द्वारा ताजा हमला किए जाने के बाद फिलिस्तीन (Palestine) एक बार फिर से सुर्खियों में है. एजेंसी के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि खान यूनिस शहर के बीच एक घर पर रविवार (28 जुलाई) को इजरायली हवाई हमला हुआ. इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक चार महीने की बच्ची भी शामिल है. इजरायली सेना ने रविवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी इलाकों में टैंक भेजे, क्योंकि हमास के साथ लड़ाई जारी थी.

Advertisement

इजरायली सेना ने कहा कि पूर्वी खान यूनिस इलाके में की गई छापेमारी नए हमलों के जवाब में की गई. इसके अलावा हमास को फिर से संगठित होने से रोकने की एक कोशिश थी. सेना ने कहा कि दर्जनों लड़ाकुओं को मार गिराया गया और सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट किया गया.

गाजा में अब तक 39 हजार मौतें

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों में इजरायली सैन्य हमलों में पूरे इलाके में 66 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. गाजा में इजरायली हमले में अब तक कुल 39,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जो लड़ाकों और गैर-लड़ाकों के बीच अंतर नहीं करते हैं.

रविवार को इजरायली सेना ने गाजा इलाके में रहने वालों के लिए निकासी आदेश जारी किया, जिसमें नागरिकों को चेतावनी दी गई कि वह वहां 'बलपूर्वक कार्रवाई' की जाएगी. हमास द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि खान यूनिस शहर में मानवीय क्षेत्र में विस्थापित फिलिस्तीनियों के आवास वाले टेंट पर हुए इजरायली हमले में पांच लोग मारे गए थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच तनाव, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

हिज्बुल्लाह पर बड़ा हमला करने की तैयारी में इजरायल

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच छिटपुट लड़ाई 8 अक्टूबर को बढ़ गई. इजरायल पर हमास के हमले के एक दिन बाद, जब हिज्बुल्लाह ने फिलिस्तीन के नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजरायली ठिकानों पर गोलीबारी की.

इजराली सेना ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह ने उत्तरी इजरायल और गोलान हाइट्स पर इजरायली ठिकानों पर रॉकेट दागे हैं, बख्तरबंद वाहनों पर एंटी-टैंक मिसाइलें दागी हैं और विस्फोटक ड्रोन से सैन्य ठिकानों पर हमला किया. इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले करते हुए जवाबी कार्रवाई की है. इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया और रॉकेट हमले के लिए आगे जवाबी कार्रवाई की धमकी दी.

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह के हमले से दहला इजरायल, बच्चों के शव देख विचलित हुए लोग, अमेरिका से लौटेंगे नेतन्याहू

7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल के दक्षिणी गांवों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने के बाद से इजरायल में नागरिकों को नुकसान पहुंचाने वाली सबसे खराब घटना शनिवार को गोलान हाइट्स में एक रॉकेट विस्फोट के रूप में हुई, जिसमें 12 लोग मारे गए. यह रॉकेट हमला एक फुटबॉल मैदान पर हुआ और इसमें 10 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चों की मौत हो गई. इजरायल ने दावा किया है कि हिजबुल्लाह ने उन पर फलक-1 ईरानी रॉकेट दागा. 

Advertisement

वहीं, ईरान समर्थित समूह (हिजबुल्लाह) ने कहा कि उसका इस घटना से 'कोई संबंध नहीं' है. इसी के साथ, रॉकेट हमले ने इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच बड़ी संघर्ष की आशंकाओं को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ें: इजरायली कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर रॉकेट हमले में 12 की मौत, देखें दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें

नेतन्याहू की सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह से 'भारी कीमत' वसूलने की कसम खाई है. उन्होंने इस पर फैसला लेने के लिए अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल और सैन्य प्रमुखों के साथ कई बैठकें की हैं. वहीं, ईरान ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लेबनान में इजरायल द्वारा किया जाने वाला कोई भी नया सैन्य हमला 'अप्रत्याशित परिणाम' पैदा कर सकता है.

इजरायल का कहना है कि वह उन दुश्मनों के साथ समझौता नहीं कर सकता जो उसके विनाश की कसम खा चुके हैं और जिन्हें पश्चिम में आतंकवादियों के रूप में ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के कुछ सीनियर अधिकारी गाजा में युद्ध विराम के पक्ष में हैं, जिसके बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला न करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़ें: इजरायली हमले में मारे गए 30 फिलिस्तीनी, IDF ने गाजा में बरामद किए 5 बंधकों के शव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement