Advertisement

इस्तांबुल धमाके का आरोपी गिरफ्तार, राष्ट्रपति एर्दोगन बोले- 'ब्लास्ट में आतंक की बू', हमले के बड़े अपडेट्स

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में रविवार को जोरदार बम धमाका हुआ. इसमें अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 81 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, तुर्की के मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर, राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि हमले में आतंकवाद की बू आ रही है.

इस्तांबुल धमाके में 6 की मौत हो चुकी है, जबकि 81 लोग घायल हो गए हैं (फोटो- Reuters) इस्तांबुल धमाके में 6 की मौत हो चुकी है, जबकि 81 लोग घायल हो गए हैं (फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में रविवार को भीड़-भाड़ वाले टकसिम स्क्वायर के इस्तिकलाल एवेन्यू में हुए जोरदार धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. 
आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री सोयलू ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. 

Advertisement

वहीं, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के अनुसार बम धमाके में 6  लोगों की मौत हो गई. बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले एर्दोगन ने कहा कि इस हमले में आंतकवाद की बू आ रही है. साथ ही कहा कि इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

उपराष्ट्रपति फुआट ओकटे और गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही अस्पताल जाकर घायलों से बात की. वाइस प्रेसिडेंट ओकटे ने कहा कि हमले में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि घायलों की संख्या 81 हो गई है. 

किसने ली हमले की जिम्मेदारी?

ओकटे ने कहा कि हम इसे आतंकवादी घटना की तरह देख रहे हैं. अगर इस बात की पुष्टि होती है, तो यह कई वर्षों में इस्तांबुल में पहला बड़ा बम विस्फोट होगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

Advertisement
ब्लास्ट के बाद अफरातफरी मच गई (फोटो- Reuters)

पहले कब हुए हमले

इस्तांबुल और अन्य तुर्की शहरों को अतीत में कुर्द अलगाववादियों, इस्लामी आतंकवादियों और अन्य समूहों द्वारा निशाना बनाया गया है, जिसमें 2015 और 2016 में हमले किए गए थे.

कब हुआ धमाका

इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलिकाया ने कहा कि विस्फोट शाम करीब 4:20 बजे हुआ. पुलिस, स्वास्थ्य सेवाएं, फायर ब्रिगेड सिस्टम और AFAD की टीमों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. 

भारत ने शोक व्यक्त किया


भारत ने इस्तांबुल ब्लास्ट को लेकर अपनी "गहरी संवेदना" व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत इस्तांबुल में हुए विस्फोट में लोगों की दुखद मौत पर सरकार और तुर्की के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि हमारी सहानुभूति उन लोगों के साथ है, जो घायल हुए हैं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement