Advertisement

'ये तो डेड बॉडीज हैं...', हाईजैक ट्रेन के ड्राइवर ने बताया किस तरह मुर्दा बन विद्रोहियों को दिया चकमा

पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन जाफर एक्सप्रेस के ड्राइवर को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वो हमले में मारे गए हैं. लेकिन वो सुरक्षित हैं और सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें वो हाईजैकिंग के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपनी सूझबूझ से वो विद्रोहियों की गोलियों से बचने में कामयाब रहे.

जाफर एक्सप्रेस के ड्राइवर सुरक्षित लौट आए हैं (Photo- Youtube screengrab/Getty) जाफर एक्सप्रेस के ड्राइवर सुरक्षित लौट आए हैं (Photo- Youtube screengrab/Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

जाफर एक्सप्रेस हाईजैक के बाद ऐसी रिपोर्टें आ रही थीं कि ट्रेन का ड्राइवर मारा गया है. लेकिन इन सभी रिपोर्टों को गलत साबित करते हुए ट्रेन के ड्राइवर राणा अमजद यासीन सुरक्षित लौट आए हैं और उन्हें कोई गंभीर चोट भी नहीं आई है. सोशल मीडिया पर अमजद के कई वीडियो वायरल हैं जिनमें वो बता रहे हैं कि उन्होंने किस सूझबूझ से अपनी जान बचाई है.

Advertisement

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से एक वीडियो इंटरव्यू में अमजद बता रहे हैं, 'बम ब्लास्ट हुआ और हमारी ट्रेन पटरी से उतर गई. मैंने तुरंत इमर्जेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी रुक गई. इसके बाद वो (बलूच विद्रोही) आए और उन्होंने ट्रेन की इंजन पर फायरिंग शुरू कर दी. मैं नीचे बैठ गया इंजन पर अपनी जान बचाने के लिए...इससे ज्यादा और क्या कर सकता था. इसके बाद 27-28 घंटे मैं इंजन पर ही बैठा रहा.'

अमजद ने बताया कि इस दौरान विद्रोही कई बार शीशा तोड़कर अंदर आए लेकिन वो उनकी नजरों से बचने में कामयाब रहे. विद्रोहियों से बचने के लिए वो बाकी अन्य लोगों के साथ मुर्दे की तरह लेट गए थे. 

ट्रेन ड्राइवर ने बताया, 'वो दो-तीन बार शीशा तोड़कर अंदर आए हैं...लेकिन खुदा का शुक्र है...उन्होंने हमें देखा और कहा कि ये तो डेड बॉडीज (मरे हुए लोगों के शव) हैं और वो हमें देखकर चले गए. उसके बाद फिर फौज की कार्रवाई में हमें बचाया गया.'

Advertisement

एक अन्य वीडियो में अमजद ने बताया कि विद्रोहियों की एक गोली उनकी पीठ को छूती हुई निकल गई. गोली शीशे को तोड़ती हुई उनकी पीठ के पीछे से निकल गई जिसमें उन्हें बेहद मामूली खरोंच आई है.

बंधकों को छुड़ाने के लिए 30 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस मंगलवार दोपहर को बलूचिस्तान की पहाड़ियों में हाईजैक हुई. ट्रेन में 440 यात्री सवार थे जिनमें से करीब 100 पुलिसकर्मी थे. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के सभी 33 विद्रोहियों को मार गिराया गया है. 

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 21 बंधकों की भी जान गई है. पैरामिलिट्री के चार जवान भी मारे गए हैं.

पाकिस्तानी आर्मी के प्रवक्ता अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि बड़ी संख्या में बंधकों को छुड़ा लिया गया है जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम चरण को काफी सावधानी से अंजाम दिया गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेडियो पाकिस्तान ने बताया था कि हमलावर लगातार अफगानिस्तान में अपने आकाओं के संपर्क में हैं और उन्होंने बंधकों के बीच में आत्मघाती हमलावरों को बिठा रखा है.

पाकिस्तान में यह पहली बार था जब विद्रोहियों ने पूरी की पूरी ट्रेन को हाईजैक कर लिया हो. ट्रेन हाईजैक की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है जो कि बलूचिस्तान का अलगाववादी संगठन माना जाता है. पाकिस्तान की सरकार का आरोप है कि बीएलए को अफगानिस्तान के आतंकियों से मदद मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement