Advertisement

ब्लॉक किए जाने के बाद Twitter पर दूसरे अकाउंट से फिर एक्टिव हुआ हाफिज सईद

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाफिज के ट्विटर अकाउंटर @HafizSaeedLive को ब्लॉक कर दिया गया था.

आतंकी हाफिज सईद आतंकी हाफिज सईद
स्‍वपनल सोनल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद एक बार फिर ट्विटर के जरिए भारत के खिलाफ आग उगल रहा है. हाल ही एनआईए की रिपोर्ट के बाद उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था, जबकि हाफिज अब एक दूसरे ट्विटर अकाउंट के साथ फिर से सक्रिय हो गया है.

बता दें कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाफिज के ट्विटर अकाउंटर @HafizSaeedLive को ब्लॉक कर दिया गया था, वहीं अब यह आतंकी @HafizSaeedNow के साथ फिर से सक्रिय हो गया है. यह अकाउंट दिसंबर 2014 में ही बना था, जिस पर खबर लिखे जाने के 19 घंटे पहले से सक्रियता बढ़ गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि हाफिज ने पिछले दिनों में कश्मीर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी से संबंधि‍त कई कमेंट्स और तस्वीरें ट्वीट की थीं. उसने पाक अधिकृत कश्मीर में बुरहान से मीटिंग की तस्वीरें भी ट्वीट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement