Advertisement

पाकिस्तान में हलचल तेज, PM इमरान खान ने ली सुरक्षा काउंसिल की बैठक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक ली. इस बैठक में पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. बता दें, मंगलवार को पाकिस्तान के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत को युद्ध की धमकी दी थी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)
अनिल कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान में हलचल तेज है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक ली. इस बैठक में पाकिस्तान की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. बता दें, मंगलवार को पाकिस्तान के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत को युद्ध की धमकी दी थी.

Advertisement

जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान में भारत सरकार का विरोध हो रहा है. इसके अलावा मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को रद्द किए जाने को लेकर पाकिस्तान में तस्वीरों और भड़काऊ संदेशों वाले कई विवादास्पद बैनर भी दिखाई दिए. न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, ऐसे ही एक बैनर पर लिखा था, 'अखंड भारत असली आतंक'. समाचारपत्र डॉन की बुधवार की रिपोर्ट में यह कहा गया है.

'अखंड भारत' आमतौर पर इस विचार को संदर्भित करता है कि भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, म्यांमार, तिब्बत, भूटान और बांग्लादेश के तहत आने वाली सारी भूमि को एक शासन प्रणाली के तहत एकीकृत किया जाना चाहिए. पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से इन पोस्टरों और बैनरों को हटा दिया है जिनमें पाकिस्तान विरोधी बयान हैं.

Advertisement

इन पोस्टरों में राज्यसभा में कार्यवाही की एक वीडियो रिकॉर्डिंग का स्क्रीनशॉट है, जब शिवसेना विधायक संजय राउत ने पाकिस्तान विरोधी बयान दिया था.

सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों के वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने यहां ब्लू एरिया से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसे बैनर लगाने का जिम्मेदार माना जा रहा है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि संदिग्ध प्रिटिंग बिजनेस से जुड़ा है और उसे गुजरांवाला के एक निवासी से उन बैनरों की छपाई का ऑर्डर मिला था.

पुलिस ने इस्लामाबाद में उसके प्रिंटिंग प्रेस को सील कर दिया है और पूछताछ के लिए उसे एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement