Advertisement

इजराइल के अत्याचारों को सामने लाती है फिलिस्तीन की 10 साल की पत्रकार

फिलिस्तीन की जन्ना जिहाद अय्याद, जो पिछले महीने ही 10 साल की हुई हैं, खुद को दुनिया की सबसे कम उम्र की पत्रकार बताती हैं.

जन्ना जिहाद अय्याद जन्ना जिहाद अय्याद
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

फिलिस्तीन की जन्ना जिहाद अय्याद, जो पिछले महीने ही 10 साल की हुई हैं, खुद को दुनिया की सबसे कम उम्र की पत्रकार बताती हैं.

जन्ना कहती है कि वे विश्व को दिखाना चाहती है कि उनका गांव कैसे वॉर जॉन में होने के कारण परेशानी झेल रहा है. जन्ना ने अपना मिडिल नेम अपने पिता के नाम से लिया है, जो कि उसे और उसकी मां को छोड़कर जा चुके हैं.

Advertisement

सबसे छोटी वॉर रिपोर्टर
जन्ना अपनी मां और दादी के साथ रामल्लाह में रहती है. वो वहां हो रहे अत्याचारों का वीडियो बनाती है, उनकी शूटिंग करती है. उसने अपने फेसबुक पेज पर दावा किया है कि वह वर्ल्ड की सबसे कम उम्र की वॉर रिपोर्टर है.

सात साल से बना रही वीडियो
पश्चिमी तट के कब्जा किए हुए गांव नबी सालेह की निवासी जन्ना और भी कई स्थानीय बच्चों के साथ मिलकर नियमित रूप से इसराइली कब्जे के खिलाफ प्रदर्शनों में भाग लेती है. जब वह सात साल की थी, तभी से उसके गांव में क्या हो रहा है, वो उसका वीडियो बनाने लगी थी.

पत्रकार नहीं बताते असलियत
जन्ना ने आज तक को बताया, 'बहुत से पत्रकार फिलिस्तीन से हमारा संदेश विश्व को नहीं भेज रहे थे, तो मैंने सोचा क्यों ना अपना संदेश भेजा जाए. और दिखाया जाए कि हमारे गांव में क्या हो रहा है.' उसके परिवार में कोई भी पत्रकार नहीं है. उसके चाचा बिलाल तमीमी एक फोटोग्राफर हैं, जिन्होंने नबी सालेह में इजराइली सैनिकों की हिंसा का दस्तावेज तैयार किया है. जन्ना उनसे आंशिक रूप से प्रेरित हैं.

Advertisement

मां के फोन से बनाए वीडियो
जन्ना की चचेरी बहन मुस्तफा तमीमी और एक और चाचा रुश्दी तमीमी दोनों को नबी सालेह में मार दिया गया. उसके बाद उसने अपने काम का विस्तार किया. अपने परिवार के साथ घूमी और अपनी मां की आईफोन से येरूशलेम , हेब्रोन, नेबलस और जॉर्डन में वीडियो शूट किए. उसके वीडियो सब कुछ दिखाते हैं कि कैसे चौकियों पर लोगों को पकड़ा गया, विरोध मार्च निकाले गए और फिलीस्तीनी बच्चों के खिलाफ हिंसा की गई.

फेसबुक पर बनी लोकप्रिय
उसे लगता है कि वयस्क पत्रकारों की तुलना में उसे ज्यादा लाभ है. सैनिक बड़े पत्रकारों के कैमरे ले लेते हैं. जन्ना को फेसबुक पर 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. उसके पेज पर कऊ वीडियो हैं, जिसमें वो प्रदर्शनों में भाग ले रही हैं और इस्राइली सैनिकों से भिड़ रही है. उसकी रिपोर्ट अरबी और अंग्रेजी दोनों में हैं.

मां को डर के साथ गर्व भी
उसकी मां नवल तमीमी का कहना है कि वो डरती भी हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व भी है. जन्ना ने कहा, 'वह सीएनएन या फॉक्स न्यूज के लिए काम करना चाहेंगी क्योंकि वे फलीस्तीन को बारे में बात नहीं करते, और मैं उस पर रिपोर्ट बनाना चाहती हूं.'

Advertisement

जन्ना वीडियो शूटिंग के अलावा डांस, सिंगिंग, पढ़ाई और दोस्तों के साथ खेलना पसंद करती है. उसने ये भी कहा कि वह भारत को बेहद पसंद करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement