Advertisement

Earthquake in Japan: जापान में जलजला... 20 लाख घरों में बिजली गुल, 11 साल पुरानी सुनामी की दहशत में लोग

Earthquake in Japan: भूकंप फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 11:36 बजे इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है.

भूकंप के झटकों के बाद जापान के एक घर का हाल (फोटो साभारः AP) भूकंप के झटकों के बाद जापान के एक घर का हाल (फोटो साभारः AP)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • भूकंप के तेज झटकों के बाद लोगों में खौफ का माहौल
  • भूकंप के झटकों से 20 लाख घरों में बिजली चली गई है

जापान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके (Earthquake in Japan) महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. यह भूकंप के झटके सामान्य से कहीं ज्यादा हैं. बुधवार को जापान में एक के बाद एक लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप रात करीब 8:06 बजे आया जिसका केंद्र जापान की राजधानी टोक्यो के 297 किमी उत्तर-पश्चिम में था. जोरदार झटकों के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. 

Advertisement

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे था. यह वही क्षेत्र हैं जो अब तक नौ तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप और सुनामी झेल चुका है. हालांकि बुधवार को महसूस हुए भूकंप के झटकों में फिलहाल किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं है.

20 लाख घरों की बिजली हुई गुल

वहीं, भूकंप के झटकों के बाद जापान की राजधानी टोक्यो में अंधेरा छा गया है. टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के हवाले से एएफपी ने बताया कि जापान में भूकंप के बाद करीब 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किए वीडियो

जापान में भूकंप के झटके का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला.
 

Advertisement
 

भूकंप के झटकों के कारण जापान की मेट्रो का नजारा कुछ ऐसा दिखा.



22 जनवरी को भी महसूस किए गए ऐसे झटके

इससे पहले 22 जनवरी को जापान के दक्षिणपश्चिमी और पश्चिमी क्षेत्र में आए भीषण भूकंप के कारण 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. भूकंप शनिवार को दोपहर 1 बजकर 08 मिनट पर आया था. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप क्यूशू द्वीप के पास एक बजे के बाद आया, जिसका केंद्र 40 किलोमीटर (24.8 मील) की गहराई पर स्थित था.

लोगों हो याद आया 2011 का दौर
इन भूकंप के झटकों के बाद जापान के लोगों को 2011 का दौर याद आ रहा है. 11 मार्च साल 2011 का दिन जापान के लिए अभूतपूर्व दुर्घटना वाला दिन रहा था. इस दिन 9 की मात्रा का भूकंप उत्तरपूर्वी जापान के तट पर आया जिससे निकली सुनामी (Tsunami) ने हजारों लोगों की जान ले ली. इस हादसे आज भी जापान उबर नहीं पाया है. इन भूकंप के झटकों में 18 हजार लोगों की मौत हुई थी.

वहीं, इन झटकों के बाद परमाणु नियामक प्राधिकरण ने कहा कि फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र सहित क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई है, जो 2011 के भूकंप और सुनामी में प्रभावित हुए थे.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement