Advertisement

राजधानी में आबादी कम करने के लिए ये देश हर नागरिक को दे रहा पैसे, एक बच्चे वाले शख्स को 6 लाख का ऑफर

जापान के ग्रामीण इलाकों में तेजी से कम हो रही जनसंख्या को बढ़ाने के लिए सरकार परिवारों को ऑफर दे रही है. दरअसल जापान सरकार इस साल टोक्यो से बाहर जाने के लिए प्रति बच्चे परिवारों को एक मिलियन येन का भुगतान करने जा रही है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

जापान के ग्रामीण इलाकों में जनसंख्या तेजी से कम हो रही है. इसको बढ़ाने के लिए टोक्यो से बाहर जाने वाले परिवारों को जापान सरकार पैसा दे रही है. टोक्यो से बाहर जाने के लिए प्रति बच्चे परिवारों को एक मिलियन येन का भुगतान करेगी. इस नए प्रस्ताव के मुताबिक, जिस परिवार में तीन बच्चे हैं, उन्हें टोक्यो क्षेत्र छोड़ने पर 3 मिलियन येन तक भी मिल सकते हैं. 

Advertisement

गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार को उम्मीद है कि साल 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत 2027 तक 10,000 लोग टोक्यो से ग्रामीण क्षेत्रों में शिफ्ट हो जाएंगे. बीते साल सरकार ने 1,184 परिवारों को समर्थन राशि दी थी, जबकि 2020 में 290 और 2019 में 71 परिवारों को इस योजना का लाभ मिला था. बीते सालों में दी गई राशि 300,000 येन थी. हालांकि नई योजना अप्रैल से लागू होगी.  

इसके अलावा टोक्यो महानगरीय क्षेत्र में 5 साल से अधिक समय तक रहने वाले परिवारों को भी बच्चों के लिए सहायता राशि मिलेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि परिवार स्थानीय क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी.   

क्या मानना है सरकार का?

जापान के नीति निर्माताओं का मानना है कि शहर के जनसंख्या घनत्व कम करने के लिए इस योजना को तेजी से बढ़ाना चाहिए और लोगों को उन इलाकों में नया जीवन शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, जो अफैशन हैं. इससे उम्र बढ़ेगी और जो युवा टोक्यो, ओसाका और अन्य बड़े शहरों में रोजगार की तलाश में आते हैं, उनमें कमी आएगी. 

Advertisement

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?

हालांकि इस योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा, जो परिवार कम से कम पांच साल तक अपने नए घरों में रहेंगे. साथ ही घर के एक सदस्य को काम करना होगा या एक नया व्यवसाय करना होगा. पांच साल से पहले बाहर जाने वालों को पैसे वापस करने होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों को उम्मीद है कि सहायता राशि परिवारों को इन क्षेत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और ग्रेटर टोक्यो में सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव कम करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement