Advertisement

जापान के क्यूशू में भूकंप के जबर्दस्त झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता

म्यांमार के बाद अब जापान में भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए हैं. जापान के क्यूशू क्षेत्र में भारतीय समयानुसार शाम 7:34 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार इस भूकंप का केंद्र क्यूशू द्वीप पर स्थित था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

म्यांमार के बाद अब जापान में भूकंप के जबर्दस्त झटके महसूस किए गए हैं. जापान के क्यूशू क्षेत्र में भारतीय समयानुसार शाम 7:34 बजे 6.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार इस भूकंप का केंद्र क्यूशू द्वीप पर स्थित था.

हालांकि अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने फिलहाल इस भूकंप के बाद किसी भी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है. बता दें कि क्यूशू जापान का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है और इसे भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है. स्थानीय प्रशासन ने निवासियों को सतर्क रहने और संभावित झटकों के लिए तैयार रहने की सलाह दी है.

Advertisement

 


इससे पहले म्यांमार में भूकंप के जबर्दस्त झटके लगे थे,एपी की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप में म्यांमार में मरने वालों की संख्या 3000 से अधिक हो गई है.

वहीं, म्यांमार की सत्तारूढ़ सेना ने भूकंप राहत प्रयासों को सुगम बनाने के लिए 22 अप्रैल तक देश के गृह युद्ध में संघर्ष विराम की घोषणा की है. म्यांमार की सेना ने अपने शासन का विरोध करने वाले सशस्त्र समूहों के खिलाफ अपनी लड़ाई में बुधवार को अस्थायी संघर्ष विराम की घोषणा की, क्योंकि देश विनाशकारी भूकंप के बाद की स्थिति से जूझ रहा है.

बता दें कि म्यांमार 2021 के तख्तापलट के बाद से कई सशस्त्र विपक्षी समूहों के साथ गृहयुद्ध में उलझा हुआ है. तब सेना ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार से सत्ता छीन ली थी. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने आसियान देशों के अपने समकक्षों के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के बाद तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement