Advertisement

जापान PM फुमियो किशिदा पर Smoke bomb से हमला, भाषण देने के दौरान हुआ धमाका

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट हो गया. पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय स्मोक बम से हमला किया गया. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (फाइल फोटो) जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में ब्लास्ट हो गया. पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय स्मोक बम से हमला किया गया. प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित निकाल लिया है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. 

द जापान टाइम्स के मुताबिक, वाकायामा शहर में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के भाषण शुरू करने से ठीक पहले ब्लास्ट हुआ था. स्मोक बम फेंके जाने के बाद वहां आसपास धुआं-धुआं हो गया था. इस घटना के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर जमा हुए लोग सुरक्षित बचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बीच सुरक्षा बलों ने एक व्यक्ति को पकड़ भी लिया. 

Advertisement
 


सभा में ब्लास्ट के बाद पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि वह सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में स्पीच देने वाले थे. 

जापान में प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भारत के पीएम की तरह नहीं होती है. जापान में काफी कठोर कानून है. वहां बहुत कम विदेशी लोग हैं. सुरक्षित देश में सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन शिंजो आबे पर हमले के बाद पुलिस ने इसको लेकर रिव्यू किया था और सुरक्षा पहले ज्यादा चाक चौबंद रखी गई थी, लेकिन अब मौजूदा प्रधानमंत्री की सभी में ब्लास्ट को लेकर जापान पुलिस को एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रिव्यू करना होगा क्योंकि आने वाले कुछ समय में हिरोशिमा शहर में जी7 की तैयारी भी हो रही है.  

साल 2021 में पीएम बने थे किशिदा

Advertisement

फुमियो किशिदा साल 2021 में जापान के प्रधानमंत्री बने थे. इसके साथ ही वह लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 2012 से 2017 तक विदेश मामलों के मंत्री के रूप में काम किया और 2017 में कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत रहे. 2017 से 2020 तक उन्होंने एलडीपी नीति अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता भी की थी. हाल ही में किशिदा भारत आए थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था. 
 

शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान जानलेवा हमला

जापान में ये दूसरी बार है जब किसी बड़े राजनेता की सुरक्षा में सेंध लगी हो. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) की बीते साल 8 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान हमला किया गया था. जब वह नारा शहर में भाषण दे रहे थे, उसी समय उनके ऊपर फायरिंग हुई और वो अचानक नीचे गिए गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उनका निधन हो गया.  

2020 में दिया था पीएम पद से इस्तीफा

जापान में चुनाव को देखते हुए शिंजो कैंपेनिंग कर रहे थे. उनके ऊपर कुल दो गोलियां चली थीं, जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था वह 41 साल का है, उसके पास बंदूक भी बरामद कर ली गई है. शिंजो आबे ने तबीतय ठीक नहीं होने की वजह से साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. वह जापान के सबसे लंबे वक्त तक पीएम रहने वाले नेता हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement