Advertisement

पुरुष नहीं महिला वोटर के रूप में दामाद ने दिया था ट्रंप को वोट!

अमेरिका के वोटर लिस्ट रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है, हालांकि ये साफ नहीं है कि ये उनकी गलती से हुआ है या फिर किसी अधिकारी की गलती की वजह से. कुशनर के प्रवक्ता की ओर से इस पर किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया गया.

अपनी पत्नी इवांका ट्रंप के साथ जेराड कुशनर अपनी पत्नी इवांका ट्रंप के साथ जेराड कुशनर
मोहित ग्रोवर
  • वाशिंगटन,
  • 28 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेराड कुशनर ने बीते नंवबर हुए राष्ट्रपति चुनाव में एक महिला के तौर पर वोट डाला था. ये दावा अमेरिका की कई न्यूज़ एजेंसियां कर रही हैं. इवांका ट्रंप के पति जेराड का नाम 2009 से ही वोटर लिस्ट के महिला कॉलम में रजिस्टर है.

अमेरिका के वोटर लिस्ट रिकॉर्ड में यह खुलासा हुआ है, हालांकि ये साफ नहीं है कि ये उनकी गलती से हुआ है या फिर किसी अधिकारी की गलती की वजह से. कुशनर के प्रवक्ता की ओर से इस पर किसी भी तरह का बयान देने से इनकार किया गया.

Advertisement

ट्विटर पर हुए ट्रोल

इस खबर के आने के बाद कुशनर को ट्वविटर पर भी काफी ट्रोल किया जा रहा है. कुछ ने ट्वीट किया है कि शुक्र है कि अब कुशनर सऊदी अरब में भी ड्राइविंग कर सकेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी कुशनर का नाम अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव रूस के दखल मामले में भी आया था. मामले में व्हाइट हाउस के सीनियर एडवाइजर जैरेड कुशनर की भूमिका को लेकर जांच की जा रही थी. दरअसल, कुशनर और रूसी अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी, जिसके चलते उनके रूस से गठजोड़ की बात कही जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement