Advertisement

'बच्चे को जन्म नहीं दे पाती शराबी महिलाएं' इस बड़े नेता के बयान पर हुआ बवाल

पोलैंड में सत्ताधारी पार्टी के नेता जैरोस्लाव काजिन्स्की ( Jarosław Kaczyński) ने महिलाओं के शराब पीने को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया है. जैरोस्लाव ने कहा है कि जवान महिलाएं अगर ज्यादा शराब का सेवन करती हैं तो भविष्य उनके बच्चे नहीं हो पाते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

पोलैंड में सत्ताधारी पार्टी के दिग्गज नेता जैरोस्लाव काजिन्स्की (Jarosław Kaczyński) के महिलाओं के शराब पीने को लेकर बयान पर विवाद हो गया है. दरअसल, हाल ही में जैरोस्लाव काजिन्स्की ने दावा करते हुए कहा है कि 25 साल से कम उम्र की महिलाओं का अधिक शराब पीना ही पोलैंड में जन्म दर (बर्थ रेट) के कम होने का कारण है. 

73 वर्षीय नेता जैरोस्लाव के बयान के बाद पोलैंड में विवाद हो गया है. विपक्षी दलों के कई नेताओं, महिला सेलिब्रिटियों समेत काफी संख्या में लोगों ने जैरोस्लाव के बयान को बकवास बताते हुए विरोध जताया है. 

Advertisement

जैरोस्लाव काजिन्स्की ने कहा कि अगर महिलाएं 25 साल की उम्र तक पुरुषों के मुकाबले बराबर शराब पीती हैं तो भविष्य में उनके बच्चे नहीं होंगे. जैरोस्लाव ने कहा कि पुरुष अगर बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीते हैं तो उन्हें एल्कोहोलिक होने में औसतन 20 साल लगते हैं, जबकि महिलाओं को सिर्फ दो साल ही लगते हैं. 

जैरोस्लाव काजिन्स्की ने कहा कि देश में जन्म दर को बढ़ाने के लिए उनकी पार्टी हर कदम उठाएगी, लेकिन अगर कम उम्र की महिलाएं इसी तरह शराब पीती रहीं तो भविष्य में कभी बच्चे नहीं होंगे.

जैरोस्लाव काजिन्स्की बोले- यह जानकारी उन्हें डॉक्टर से मिली

पोलैंड की राइटविंग लॉ एंड जस्टिस (PiS) पार्टी के अध्यक्ष जैरोस्लाव काजिन्स्की ने कहा कि यह जानकारी उन्हें एक डॉक्टर से मिली है, जो ऐसे मामलो में करीब एक तिहाई शराबी पुरुषों को ईलाज के बाद ठीक कर चुके हैं, लेकिन महिलाओं को ट्रीटमेंट का कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement

जैरोस्लाव काजिन्स्की ने आगे कहा कि वह इस बात के बिल्कुल भी पक्ष में नहीं हैं कि कम उम्र में ही महिलाएं बच्चे को जन्म दें. उन्होंने कहा कि मां बनने के लिए पहले महिला को मैच्योर होना चाहिए.

विपक्षी दल के नेता ने जैरोस्लाव काजिन्स्की को घेरा

जैरोस्लाव काजिन्स्की के बयान पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. पोलैंड में विपक्षी नेता जोआना शिच्यूरिंग (Joanna Scheuring) ने जैरोस्लाव के बयान को खारिज करते हुए इसे बकवास बताया है. उन्होंने कहा कि हम बेशक इस बयान पर हसेंगे, मीम्स बनाएंगे, लेकिन यह गंभीर मामला है.

वहीं पोलैंड में लिबरल सिविक कोएलिशन की महिला नेता Katarzyna Lubnauer ने कहा कि जैरोस्लाव काजिन्स्की का यह बयान महिलाओं की बेइज्जती करने वाला है.

पोलैंड के मशहूर फुटबॉल स्टार रोबर्ट की पत्नी एना ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी. एना ने कहा कि यह बात उन्हें बहुत गुस्सा दिलाती है, जब वे राजनेताओं को असली परेशानी पहचानने के बजाए महिलाओं के खिलाफ बेकार के आरोप लगाते हुए देखती हैं. 

पोलैंड सरकार के प्रवक्ता ने किया जैरोस्लाव काजिन्स्की का बचाव
जैरोस्लाव काजिन्स्की के बयान पर मचे बवाल के बाद पोलैंड सरकार के प्रवक्ता ने उनका बचाव किया है. पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पिओत्र मुएलर (Piotr Mueller) ने एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बात करते हुए जैरोस्लाव के ओपिनियन को ठीक बताया.

Advertisement

सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को बड़े पैमाने पर देखे जाने की जरूरत है. प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया के दौरान लोग हर तरह के अच्छे और बुरे विचार बनाते हैं, लेकिन इस मामले में थोड़े खुले नजरिए की जरूरत है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement