Advertisement

मसूद अजहर ने नहीं मांगी अफगानिस्तान से शरण, तालिबान ने खारिज की मीडिया रिपोर्ट्स

कई मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने अफगानिस्तान से शरण मांगी है. अब तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानी सरकार ने इन रिपोर्ट खारिज करते हुए कहा है कि वो किसी भी हथियारबंद समूह को उनकी सरजमीं का इस्तेमाल दूसरे देशों के खिलाफ नहीं करने देंगे.

मसूद अजहर (फाइल फोटो) मसूद अजहर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • काबुल,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अफगान देश में शरण मांगने का दावा किया गया था.

तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने एक बयान में ऐसी मीडिया रिपोर्ट का खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने अफगानिस्तान से शरण नहीं मांगी है. इतना ही नहीं सरकार ने अपने बयान में कहा कि इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान (IEA) किसी भी सूरत में किसी सशस्त्र विपक्ष को उसकी सरजमीं का इस्तेमाल किसी दूसरे देश के खिलाफ करने की अनुमति नहीं देता है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने की थी गिरफ्तारी की बात

दरअसल पाकिस्तान ने हाल में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा है. न्यूज एजेंसी के अनुसार पाकिस्तानी मीडिया के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने पत्र में कहा है कि मसूद अजहर के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपे होने की संभावना है. इसलिए उसे ढूंढकर गिरफ्तार कर सूचित किया जाना चाहिए. पाकिस्तान हमेशा कहता आया है मसूद अजहर उसके यहां मौजूद नहीं है और उसके अफगानिस्तान में होने की संभावना है. ऐसे में अफगानिस्तान ने मसूद अजहर के उसके यहां नहीं होने की बात कही है.

कौन है मसूद अजहर

जानकारी के लिए बता दें कि मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है. और भारत में हुए कई आतंकी हमलों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार रहा है. 1998 में कंधार विमान हाईजैक, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हमला, 2001 में देश की संसद में आतंकी हमला. इन सभी के पीछे का मसूद अजहर ही मास्टरमाइंड है. यही कारण है कि भारत के अलावा यूएन सुरक्षा परिषद ने भी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement