Advertisement

बाइडन और कमला हैरिस को टाइम मैगजीन ने बनाया 'पर्सन ऑफ द ईयर'

साल 2020 के लिए टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. बाइडन ने ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से हराया है.

टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' बने बाइडेन-हैरिस टाइम 'पर्सन ऑफ द ईयर' बने बाइडेन-हैरिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • बाइडन-हैरिस बने 'पर्सन ऑफ द ईयर'
  • मैगजीन ने दोनों को बताया अमेरिका की कहानी बदलने वाला
  • TIME ने हेल्थ वर्कर्स को भी किया सम्मानित

टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को साल 2020 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' घोषित किया है.

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडन और कमला हैरिस 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' चुने गए हैं. जो बाइडन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को भारी मतों से हराया है. वहीं, कमला हैरिस अमेरिका की पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई उप-राष्ट्रपति चुनी गई हैं. पिछले साल, पर्यावरण ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को इस टाइटल से नवाजा गया था. वहीं, साल 2016 में मैगजीन ने डोनाल्ड ट्रंप को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना था.

Advertisement

टाइम मैगजीन ने जो बाइडन और कमला हैरिस की तस्वीरों को अपनी कवर फोटो बनाया है. मैगजीन ने फोटो के साथ ‘Changing America's story’ टाइटल दिया है. 78 वर्षीय बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव में 306 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए थे जबकि ट्रंप को सिर्फ 232 इलेक्टोरल वोट मिले थे. 

टाइम मैगजीन ने कमला हैरिस और जो बाइडन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुने जाने को लेकर लिखा, "अमेरिका की कहानी को बदलने के लिए, मतभेद के बजाय सहानुभूति को ज्यादा बड़ी ताकत साबित करने के लिए और मुश्किल वक्त से गुजर रही दुनिया को एक विजन देने के लिए."

जो बाइडेन और कमला हैरिस के अलावा, इस टाइटल के तीन और दावेदार थे जो फाइनल तक पहुंचे थे. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स, अमेरिका के महामारी एक्सपर्ट्स एथंनी फाउची और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे. 

Advertisement

टाइम मैगजीन साल 1927 से ही सालाना इस टाइटल का ऐलान करती रही है. ये टाइटल ऐसे व्यक्ति या समूह को दिया जाता है जिसने उस साल सकारात्मक या नकारात्मक तरीके से देश-दुनिया पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाला.

कोविड-10 महामारी के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालने वाले नर्स, डॉक्टर्स, डिलीवरी ब्वॉय समेत तमाम वर्कर्स ने TIME Person of the Year Reader Poll जीता है. टाइम मैगजीन ने कहा कि इस साल हुए मतदान में कुल 80 लाख वोट पड़े जिनमें से 6.5 फीसदी वोट इन हीरोज को मिले.

टाइम मैगजीन ने अपने पाठकों से साल 2020 में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ने वाले किसी व्यक्ति या समूह को चुनने के लिए कहा था. हेल्थ वर्कर्स और सेवा क्षेत्र में काम कर रहे लोग बाकी 80 उम्मीदवारों से आगे निकल गए थे. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग और पोप फ्रांसिस समेत हस्तियां भी शामिल थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement