Advertisement

भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान बनीं नीदरलैंड में US की राजदूत, राष्ट्रपति बाइडेन ने किया नामित

Kashmiri Pandit Shefali Razdan Duggal: शेफाली राजदान दुग्गल कश्मीर से अमेरिका में आई एक भारतीय अप्रवासी हैं और उनका पालन-पोषण सिनसिनाटी, शिकागो, न्यूयॉर्क और बोस्टन में हुआ है.

भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान. (फोटो: @शेफाली राजदान) भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान. (फोटो: @शेफाली राजदान)
सुनील जी भट्ट
  • वाशिंगटन,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • कश्मीर से है शेफाली राजदान दुग्गल का नाता
  • अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नीदरलैंड में बनाया दूत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने भारतीय मूल की कश्मीरी पंडित शेफाली राजदान दुग्गल (Shefali Razdan Duggal) को नीदरलैंड (Netherland) में अपना राजदूत नामित किया है. व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि प्रवासी भारतीय 50 साल की शेफाली राजदान दुग्गल एक अनुभवी राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वह महिला अधिकार अधिवक्ता और मानवाधिकार प्रचारक हैं. राजदान यूनाइटेड स्टेट्स होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूज़ियम काउंसिल के लिए पूर्व में राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त की जा चुकी हैं, और एक पश्चिमी क्षेत्रीय सलाहकार के रूप में काम कर रही हैं. 

Advertisement

सिनसिनाटी, शिकागो, न्यूयॉर्क और बोस्टन में पली-बढ़ीं  शेफाली राजदान दुग्गल ह्यूमन राइट्स वॉच की सैन फ्रांसिस्को समिति और वेक फ़ॉरेस्ट यूनिवर्सिटी लीडरशिप एंड कैरेक्टर काउंसिल की सदस्य हैं, और एमिली की लिस्ट के लिए राष्ट्रीय निदेशक मंडल में कार्यरत हैं. 

शेफाली कई नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित हैं, जिसमें यूएस होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूजियम द्वारा वेस्टर्न रीजनल लीडरशिप अवार्ड, कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली द्वारा कम्युनिटी हीरो और नेशनल डायवर्सिटी काउंसिल द्वारा कैलिफोर्निया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में से एक के रूप में सम्मानित किया जाना शामिल है. राजदान ने मियामी विश्वविद्यालय (ऑक्सफोर्ड, ओएच) से जनसंचार में बीएस और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मीडिया ईकोलॉजी में एमए किया है. 

व्हाइट हाउस ने बताया कि शेफाली राजदान दुग्गल ने बाइडेन के लिए महिलाओं की राष्ट्रीय सह-अध्यक्ष और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी में उप राष्ट्रीय वित्त अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है. 

Advertisement

भारतीय मूल की शेफाली राजदान दुग्गल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साल 2008 के चुनाव अभियान में सक्रिय थीं. इसके अलावा उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान में भी उत्तरी कैलिफोर्निया संचालन समिति में अहम भूमिका निभाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement