Advertisement

पत्रकार ने पूछा- क्या आपको तालिबान पर भरोसा? राष्ट्रपति बाइडेन बोले- मुझे तो आप पर भी विश्वास नहीं

तालिबानियों द्वारा जल्द ही नई सरकार बनाई जाएगी. इस बीच अमेरिका (America) के फैसले को लेकर हर कोई आलोचना कर रहा है और राष्ट्रपति जो बाइडेन हर किसी के निशाने पर हैं. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो: PTI) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • अफगानिस्तान को लेकर फैसले पर अडिग बाइडेन
  • तालिबान पर अभी पूरा विश्वास नहीं: बाइडेन

अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (American Army) के हटने के बाद वहां पर अब तालिबान का राज हो गया है. तालिबानियों द्वारा जल्द ही नई सरकार बनाई जाएगी. इस बीच अमेरिका (America) के फैसले को लेकर हर कोई उसकी आलोचना कर रहा है, राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हर किसी के निशाने पर हैं.

इस बीच जो बाइडेन (Joe Biden) से तालिबान को लेकर सवाल पूछा गया. पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आपको तालिबान पर विश्वास है. जिसपर जो बाइडेन ने कहा कि वह किसी पर विश्वास नहीं करते हैं.

Advertisement


व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान जो बाइडेन ने कहा कि मैं किसी पर भी विश्वास नहीं करता है, आप पर भी नहीं. मैं आपको प्यार करता हूं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिनपर मैं विश्वास नहीं करता हूं. तालिबान को पहले लोगों में विश्वास जगाना होगा, लोगों को सुविधाएं देनी होंगी. तालिबान ने काफी कुछ कहा है, हम देखते हैं कि वो अपनी बातों पर सही साबित होते हैं या नहीं. 

आपको बता दें कि जो बाइडेन द्वारा अमेरिकी सेना को हटाने को लेकर काफी आलोचना हो रही है. हालांकि, जो बाइडेन ने अपने फैसले को बिल्कुल सही बताया है. जो बाइडेन ने कहा है कि उनका फैसला पूरी तरह से सही है और लॉजिकल है. अगर हम अब बाहर नहीं निकलेंगे, तो कब निकलेंगे.  

जो बाइडेन ने कहा कि जब इतिहास में इस फैसले को देखा जाएगा, तो बिल्कुल सही और लॉजिकल फैसला माना जाएगा. गौरतलब है कि ना सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि अमेरिका समेत दुनिया के अन्य देशों में भी बाइडेन प्रशासन के फैसले की निंदा हो रही है. 

हर कोई इस तरह अफगानिस्तान को अधर में छोड़ने की आलोचना कर रहा है. तालिबानी राज आने के बाद अफगानिस्तान से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं, तालिबान द्वारा लोगों से रुकने की अपील की जा रही है लेकिन हर कोई बाहर निकल जाना चाहता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement