Advertisement

जब जो बाइडेन बोले- 'फर्स्‍ट लेडी के पति को कोरोना हो गया है', फिर याद आया कि गलती हो गई...

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की जुबान फिसल गई, जुबान ऐसी फिसली कि एक इवेंट में लोग हंसने लगे. हालांकि, अपने ह्यूमर का परिचय देते हुए जो बाइडेन ने पूरी स्थिति को संभाल लिया.

जो बाइडेन ने कमला हैरिस के बारे में जो कहा उसके बाद लोग हंसने लगे (फाइल फोटो/ Getty) जो बाइडेन ने कमला हैरिस के बारे में जो कहा उसके बाद लोग हंसने लगे (फाइल फोटो/ Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST
  • अमेरिका के राष्‍ट्रपति हैं जो बाइडेन
  • कमला हैरिस के बारे में बात करते हुए जुबान फिसली

अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने वूमेंस हिस्‍ट्री मंथ को संबोधित किया. इसके तहत वह आज Equal Pay Day इवेंट में मौजूद थे. इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्‍होंने गलती से कमला हैरिस को 'फर्स्‍ट लेडी' कह दिया.

दरअसल, कमला हैरिस अमेरिका की वाइस प्रेसिडेंट हैं और जो बाइडेन की पत्‍नी जिल बाइडेन फर्स्‍ट लेडी हैं. अमेरिका में राष्‍ट्रपति की पत्‍नी को फर्स्‍ट लेडी कहा जाता है. वहीं उपराष्‍ट्रपति के पति को सेकेंड जेंटलमैन कहा जाता है. 

Advertisement

अब पूरा माजरा क्‍या है तो वह आप जान लीजिए... दरसअल, जो बाइडेन ने कहा, 'फर्स्‍ट लेडी के पति को कोरोना हो गया है. इस कारण कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव करना है पड़ा है'. ये कहते ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति को अपनी गलती का अहसास हो गया. क्‍योंकि असल में कमला हैरिस के पति यानि सेकेंड जेंटलेमैन डग एमहॉफ ( Doug Emhoff Corona positive) कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

जो बाइडेन ने जब ये बात कही तो वहां मौजूद हंसने लगे. इसके बाद खुद बाइडेन भी थोड़ा मुस्‍कराए और अपनी पत्‍नी जिल की तरफ इशारा करते हुए कहा, ' हां ये ठीक है, वो (जिल) ठीक हैं.' 

इसके बाद बाइडेन ने कहा कि मैं जो बाइडेन हूं और मैं जिल बाइडेन का पति हूं, इस बात पर मुझे गर्व है. इसके बाद जो बाइडेन ने महिलाओं को भी बराबर वेतन के ऑर्डर पर हस्‍ताक्षर कर दिए. 

Advertisement

व्‍हाइट हाउस ने भी की पुष्टि

वैसे कमला हैरिस के पति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि व्‍हाइट हाउस की ओर से भी हुई है. वैसे इस इवेंट में जो बाइडेन के साथ कमला हैरिस को भी शामिल होना था.  हालांकि, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन फिर भी वह इवेंट से दूर रहीं.

कमला हैरिस की प्रवक्‍ता सबरीना सिंह ने कहा कि सावधानी के तहत उन्‍होंने इस इवेंट में हिस्‍सा नहीं लिया. खास बात ये है कि कमला हैरिस के पति के कोरोना की बूस्‍टर डोज भी लगी हुई है. कमला हैरिस ने कहा कि फिलहाल उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वह अब आगे और टेस्‍ट करवाएंगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement