Advertisement

राफा पर हमला किया तो इजरायल को हथियार नहीं देगा अमेरिका- बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से इजरायल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इजरायली सेना दक्षिणी गाजा में शरणार्थियों से भरे शहर राफा पर बड़ा हमला करती है, तो अमेरिका हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो- रॉयटर्स) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन डीसी,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से इजरायल को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर इजरायली सेना दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर बड़ा हमला करती है, तो अमेरिका उन्हें हथियारों की आपूर्ति बंद कर देगा. बाइडेन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने यह साफ कर दिया है कि अगर वे राफा में जाते हैं, तो मैं उन हथियारों की आपूर्ति नहीं करूंगा, जिनका उपयोग ऐतिहासिक रूप से किया गया है.

Advertisement

बाइडेन ने माना कि इजरायल द्वारा गाजा में नागरिकों को मारने के लिए अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, जहां इजरायल ने हमास को खत्म करने के उद्देश्य से सात महीने पुराना आक्रामक अभियान चलाया है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के अभियान में अब तक 34,789 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं.

राफा में हैं 10 लाख से ज्यादा शरणार्थी

इजरायल को भेजे गए 2,000 पाउंड के बमों के बारे में जो बाइडेन ने कहा कि उन बमों के अलावा अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके भी गाजा में नागरिकों को मारा गया है. इजरायल ने इस सप्ताह राफा पर हमला किया, जहां दस लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों ने शरण ली है, लेकिन बिडेन ने कहा कि वह इजरायल के हमलों को फुल स्केल हमला नहीं मानते क्योंकि उन्होंने "जनसंख्या केंद्रों" पर हमला नहीं किया है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वॉशिंगटन ने राफा में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की डिलीवरी की सावधानीपूर्वक समीक्षा की थी और इसके बाद 1,800 2,000-पाउंड (907-किलो) बम और 1,700 500-पाउंड वाले शिपमेंट को रोक दिया था.

यह भी पढ़ें: जो बाइडेन ने किस देश पर लगाए नरभक्षी होने के आरोप?

अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ हमला

गाजा में इजरायल का अभियान हमास के 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद शुरू हुआ था. इजरायली आंकड़ों के मुताबिक, हमास के द्वारा किए गए हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 250 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया, जिनमें से 133 लोग गाजा में कैद में हैं.

जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इजरायल को रक्षात्मक हथियार देना जारी रखेगा, जिसमें उसकी आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल है. उन्होंने कहा कि हम यह तय करना जारी रखेंगे कि इजरायल आयरन डोम और हाल ही में मध्य पूर्व से हुए हमलों का जवाब देने की उसकी क्षमता के मामले में सुरक्षित है. लेकिन हम हथियारों और तोपखाने के गोले की आपूर्ति नहीं करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement