Advertisement

जो बाइडेन ने चुनाव से बाहर होने की मांग के बीच पार्टी की एकता पर दिया जोर, कहा- अगले हफ्ते से फिर शुरू करेंगे प्रचार कैंपेन

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव से जो बाइडेन के हटने की पार्टी सदस्यों की मांग के बीच उन्होंने पार्टी की एकता पर जोर दिया है और कहा कि हम ट्रंप को साथ मिलकर हरा देंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह अगले हफ्ते से अपना प्रचार कैंपेन फिर से शुरू कर देंगे.

जो बाइडेन. (फाइल फोटो) जो बाइडेन. (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:37 AM IST

डेमोक्रेटिक सांसदों की लगातार जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव से बाहर जाने की मांग के बीच उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से एक जुट होकर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के डार्क विजन के खिलाफ लड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने हफ्ते से अपना चुनाव प्रचार अभियान फिर से शुरू कर देंगे और उन्होंने कहा कि वह ट्रंप को हरा देंगे.

Advertisement

कांग्रेस के ज्यादातर डेमोक्रेटिक सदस्यों ने शुक्रवार को उनसे (बाइडेन) चुनाव से बाहर निकलने की अपील की. ट्रंप के खिलाफ अपनी डिबेट के बाद उनके चुनाव से बाहर जाने की मांग हो रही है. इसपर बाइडेन ने जोर देकर कहा कि वह ट्रंप को हरा सकते हैं. वह कुछ वक्त से परिवार के साथ घूम रहे थे और कुछ वक्त से सहयोगियों पर भरोसा कर रहे थे.

अगले हफ्ते से फिर शुरू करेंगे प्रचार

बाइडेन ने कहा कि रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप ने अपनी राष्ट्रपति उम्मीदवारी स्वीकार करने के भाषण में फ्यूचर के डार्क विजन को दिखाया है. उन्होंने राजनीतिक बातचीत को अपनी किस्मत और अपने प्रतिद्वंद्वी के एजेंडे से दूर करने की कोशिश की और वह अगले हफ्ते से प्रचार अभियान में लौटने की योजना बना रहे हैं. 

हम साथ मिलकर जीतेंगे: बाइडेन

Advertisement

बाइडेन ने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी के कुछ सबसे वरिष्ठ सदस्यों की चिंताओं के बावजूद उनके पास ट्रंप के खिलाफ जीत का रास्ता है. एक साथ, एक पार्टी और एक देश के रूप में हम उन्हें बैलेट बॉक्स में हरा सकते हैं. जोखिम बड़ा है और विकल्प स्पष्ट है. हम साथ मिलकर जीतेंगे.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 पॉजिटिव, दिखे हल्के लक्षण, आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम

'वह बूढ़े हैं, लेकिन जीत सकते हैं'

वहीं, बाइडेन से पहले दिन में उनकी प्रचार अभियान की अध्यक्ष जेन ओमैली डिलियन ने राष्ट्रपति के समर्थन में स्लीपेज को मानते हुए कहा वह बिल्कुल रेस में बने हुए हैं. और प्रचार अभियान में ट्रंप को हराने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं. 

उन्होंने एमएसएनबीसी के ‘मॉर्निंग जो’ शो में कहा, ‘अमेरिकी लोगों को आश्वस्त करने के लिए हमारे पास बहुत काम है. हां, वह बूढ़े हैं, लेकिन जीत सकते हैं. बाइडेन की फिटनेस को लेकर चिंतित मतदाता ट्रंप को वोट नहीं दे रहे हैं.

इस बीच डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की रूल मेकिंग शाखा ने शुक्रवार को एक बैठक की, जिसमें इस महीने के अंत में शिकागो में पार्टी के सम्मेलन से पहले, 7 अगस्त को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन से पहले एक वर्चुअल रोल कॉल करने की योजना पर जोर दिया.

Advertisement

डेलावेयर के सीनेटर क्रिस कूंस बाइडेन के सबसे करीबी दोस्त और उनके अभियान के सह-अध्यक्ष हैं ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "राष्ट्रपति बाइडेन कॉकस के सदस्यों, सदन और सीनेट और डेमोक्रेटिक नेतृत्व में सहयोगियों के साथ महत्वपूर्ण पारिवारिक बातचीत करने के लिए सम्मान के हकदार हैं, न कि लीक और प्रेस बयानों से जूझने के लिए."

यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होंगे जो बाइडेन? Exit प्लान पर मंथन में जुटा परिवार

इन नेताओं ने की बाइडेन को बाहर करने की मांग

बता दें कि इससे पहले दिन में मोंटाना सीनेटर जॉन टेस्टर और कैलिफोर्निया हाउस प्रतिनिधि जिम कोस्टा सहित दो और डेमोक्रेटिक सांसदों ने जो बाइडेन से दौड़ से हटने का आह्वान किया. टेस्टर ने एक बयान में कहा, "जबकि मैं सार्वजनिक सेवा और हमारे देश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं, मेरा मानना है कि राष्ट्रपति बाइडेन को एक और कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए." 25 कांग्रेसी डेमोक्रेट्स ने अब सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति बाइडेन से आगामी दौड़ से हटने का आह्वान किया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडेन के कई करीबी लोगों ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने इस विचार को स्वीकार करना शुरू कर दिया है कि वे नवंबर में जीतने में सक्षम नहीं हो सकते हैं और अपनी पार्टी के कई चिंतित सदस्यों की बढ़ती मांगों के आगे झुकते हुए उन्हें दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है.

Advertisement

बराक ओबामा भी जता चुके ऐतराज

वर्तमान में 81 वर्षीय राजनेता कोविड पॉजिटिव पाए के बाद अपने डेलावेयर निवास पर अलगाव में समय बिता रहे हैं. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित शीर्ष डेमोक्रेटिक नेताओं ने सहयोगियों और स्पीकर एमेरिटा नैन्सी पेलोसी ने चिंता व्यक्त करते हुए कथित तौर पर जो बाइडेन से कहा है कि अगर वे 2024 की दौड़ से पीछे नहीं हटते हैं तो पार्टी सदन पर नियंत्रण हासिल करने की क्षमता खो सकती है.

दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी ट्रंप के इर्द-गिर्द रैली कर रही है, जो हाल ही में एक हत्या के प्रयास से बच गए और अपनी पार्टी के नामांकन को स्वीकार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement